उत्तराखंड में तीन दिन मौसम खराब रहने के आसार, जिलाधिकारियों को किया गया अलर्ट
1 min read05/05/2025 10:21 am
दस्तक पहाड़ न्यूज देहरादून।।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर खराब मौसम के मद्देनजर सतर्क रहने को कहा है। पत्र में लिखा है कि मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पांच मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत व नैनीताल में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने/वर्षा के तीव्र दौर, ओलावृष्टि व कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चल सकती हैं।छह और सात मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, नैनीताल में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने/ओलावृष्टि, झोंकेदार हवाओं की संभावना व्यक्त की गई है। इस स्थिति में अपने जिलों में सावधानियों को सुनिश्चित करें।आपदा प्रबंधन आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी व विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे। विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में सावधानी बरती जाए। असामान्य मौसम, भारी वर्षा की चेतावनियों के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन की अनुमति न दी जाए। इसके अलावा भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील मार्गाें पर पहले से उपकरणों की उचित व्यवस्था कर ली जाए।
Advertisement

Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
 
                
                
                जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
उत्तराखंड में तीन दिन मौसम खराब रहने के आसार, जिलाधिकारियों को किया गया अलर्ट
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129








 
        
