उत्तराखण्ड में बड़ा हादसाः यात्रियों को लेकर जा रहा हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त! रेस्क्यू में जुटी पुलिस और प्रशासनिक टीमें, 7 यात्री थे सवार
1 min read08/05/2025 10:30 am
दस्तक पहाड़ न्यूज, उत्तरकाशी: उत्तराखंड के सीमांत जनपद उत्तरकाशी में एक बड़ा हादसा हो गया है. गंगनानी के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में 7 यात्री सवार थे। गौरतलब है कि इन दिनों उत्तराखंड की चारधाम यात्रा चल रही है। ये तीर्थयात्रियों का हेलीकॉप्टर था या कोई दूसरा इसका पता अभी नहीं चला है।
हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत-बचाव टीमें मौके की ओर रवाना हो गई। दुर्घटनास्थल पर पहुंचते ही टीमों ने रेस्क्यू शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में सात यात्री सवार थे। इनमें से दो लोग अभी घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह प्राइवेट कम्पनी का हेलीकाप्टर एरो ट्रिंक था. दुर्घटनास्थल पर पुलिस, आर्मी फोर्स, आपदा प्रबंधन QRT, 108 एंबुलेंस वाहन, तहसीलदार भटवाड़ी, BDO भटवाड़ी और राजस्व टीम पहुंच गई हैं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
उत्तराखण्ड में बड़ा हादसाः यात्रियों को लेकर जा रहा हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त! रेस्क्यू में जुटी पुलिस और प्रशासनिक टीमें, 7 यात्री थे सवार
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129