दस्तक पहाड़ न्यूज, अगस्त्यमुनि।। चंद्रापुरी बाजार में आज सुबह साढ़े पांच बजे के करीब कुंड गांव की एक महिला कमला देवी अपने नाती को बस मैं बिठाकर बाद में घर लौट रही थी। महिला को अकेला देखकर एक नेपाली मजदूर ने महिला का मुंह गला दबाकर उसके कानों से सोने के कुंडल छीनने की कोशिश की। अपने बचाव में नेपाली से छाता छीनकर उससे वार किया और हो हल्ला किया। इस पर आसपास के लोग आए तो वह मजदूर भाग गया।

Featured Image

मौके पर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता मनोज वैष्णव, व्यापार संघ के अध्यक्ष राहुल पंवार, टैक्सी यूनियन चंद्रापुरी के अध्यक्ष देवेंद्र वैष्णव, मोहित सजवान, दिगपाल सिंह पंवार, दिनेश पंवार ने सीसीटीवी कैमरा चेक कर उक्त नेपाली का हुलिया देखकर पाली, रयांसू, बीरों देवल तक लोग गए। पता चला कि उक्त नेपाली कालीमठ चला गया। स्थानीय लोगों ने वहां से उसे पकड़कर अगस्त्यमुनी थाने में ले आए। बताया जा रहा है कि उक्त नेपाली व्यक्ति मन बहादुर खत्री चंद्रापुरी बाजार में मजदूरी का कार्य करता था और यही किराए पर रहता है।