दस्तक पहाड़ न्यूज, देहरादून।। उत्तराखंड में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. बारिश होने से तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है. जिससे लोगों को गर्मी की तपिश से कुछ राहत मिली है. वहीं उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज फिर बारिश होने की संभावना जताई है जिससे लोगों को गर्मी की तपिश से निजात मिल सकती है। प्रदेश में रुक-रुक कर हो रही बारिश

Featured Image

देवभूमि उत्तराखंड में मौसम का मिजाज फिर से बिगड़ सकता है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सभी जिलों में आज गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं आज मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आज आसमान मुख्यत: साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय गरज के साथ बादल विकसित होने के साथ ही हल्की बारिश हो सकती है। बारिश होने से गर्मी से मिली निजात:वहीं अधिकतम व न्यूनतम तापमान 36°C व 20°C के लगभग रहने की संभावना है.वहीं इस साल उत्तराखंड में 15 से 20 जून तक मानसून पहुंचने की संभावना है. लेकिन इससे पहले प्री-मानसूनी बारिश लोगों की परेशानियों को बढ़ा सकती है.वहीं मैदानी क्षेत्रों में दिन में चटक धूप निकलने से गर्मी लोगों को परेशान कर रही है और लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. वहीं रुक-रुक कर हो रही बारिश से सुबह-शाम हवाएं चल रही हैं और बारिश होने से उमस कुछ कम हो रही है.वहीं पहाड़ी जनपदों में इन दिनों बारिश की बौछारों का सिलसिला शुरू होने से मौसम सुहावना बना है।