तिलवाड़ा-मयाली सड़क पर पंयाताल में टेम्पो ट्रैवलर पलटा, 13 यात्री थे सवार, चार यात्रियों की हालत गंभीर
1 min read13/05/2025 8:04 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज, तिलवाड़ा।।
तिलवाड़ा-मयाली सड़क पर पंयाताल में एक टेम्पो ट्रैवलर पलट गया। वाहन में 13 यात्री सवार थे, जिनमें चार यात्री गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलने पर तत्काल रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घायलों को 108 आपातकालीन सेवा से इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।
Advertisement

Advertisement

मंगलवार सांय के समय मयाली से तिलवाड़ा की ओर आ रहा एचआर नम्बर 62 ए 1309 टेम्पो ट्रैवलर पंयाताल में अनियंत्रित होकर पलट गया। सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवान ने बताया कि वाहन पलटने की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। वाहन में 13 यात्री सवार थे, जिनमें चार यात्रियांं को चोटे आई हैं। उन्होंने बताया कि 108 आपातकाली सेवा की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Read Also This:
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
तिलवाड़ा-मयाली सड़क पर पंयाताल में टेम्पो ट्रैवलर पलटा, 13 यात्री थे सवार, चार यात्रियों की हालत गंभीर
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129