दस्तक पहाड़ न्यूज, अगस्त्यमुनि (रुद्रप्रयाग)। नगर पंचायत अगस्त्यमुनि ने जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल के लिए वॉटर फिल्टर मशीनें लगाई हैं। इन फिल्टरों के माध्यम से अब आमजन को स्वच्छ और शुद्ध पेयजल सहज रूप से उपलब्ध हो सकेगा। नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गोस्वामी की अगुवाई में यह पहल की गई है, जिसका उद्देश्य स्थानीय निवासियों और राहगीरों को स्वास्थ्यप्रद जल सुविधा उपलब्ध कराना है। वॉटर फिल्टर सार्वजनिक स्थानों पर आसान पहुँच वाली जगहों पर विजयनगर, अगस्त्यमुनि और सिल्ली वार्ड में लगाए गए हैं ताकि व्यापारी, स्कूली

Featured Image

बच्चों, ग्रामीणों सहित यात्रियों को इनका लाभ हो सके। नगर पंचायत ईओ निकिता भट्ट ने कहा कि नगर पंचायत स्वच्छता और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है, और भविष्य में और भी जनोपयोगी योजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर सभासद विक्की आनन्द सजवाण, कपूरी देवी, सोनिका सजवाण, उमा कैंतुरा सहित स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की है।