दस्तक पहाड़ न्यूज, केदारनाथ।। गत दिवस श्री केदारनाथ धाम में एक 11 वर्षीय नाबालिग बालक हरि रुद्र सोनी पुत्र श्री सीता शरण स्वामी कटनी मध्य प्रदेश रात्रि में अपने परिजनों से बिछड़ गया था तथा मन्दिर परिसर में इधर उधर भटक रहा था,भटकते हुए बालक चौकी केदारनाथ में तैनात आरक्षी विनय कोठारी तथा फायरमैन संदीप को मिला, जवानों द्वारा रात्रि में अत्यधिक ठंड तथा सुरक्षा के दृष्टिगत बालक को चौकी में लाया गया तथा तत्परता दिखाते हुए बालक के परिजनों को ढूंढने के प्रयास किये गये, अथक प्रयासों के

Featured Image

पश्चात बालक के परिजनों से सम्पर्क हो पाया पुलिस द्वारा परिजनों से सम्पर्क कर बालक के चौकी में होने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया, तथा परिजनों के आने पर बालक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया, बालक को सकुशल पाकर बालक के परिजनों द्वारा पुलिस की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया।