उत्तराखंड में PCS अफसर बनने का सुनहरा मौका, जानें आवेदन से लेकर योग्यता तक की पूरी जानकारी
1 min read15/05/2025 8:28 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज, देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रदेश में पीसीएस के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई तय की गई है। इस तरह उत्तराखंड के युवा कुल 123 खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर दी है. इस तरह प्रदेश के युवा, पीसीएस अफसर बनने के लिए आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आयोग ने इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई 2025 रखी है. इसी तरह परीक्षा शुल्क जमा करने की भी अंतिम तारीख यही होगी. उधर ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि 3 जून से 12 जून 2025 तक की रखी गई है.
Advertisement

Advertisement

123 में से 80 सीटें सामान्य: प्रदेश में कुल 123 विभिन्न पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है. इसमें से सामान्य सीटों की संख्या 80 होगी. इसके अलावा अनुसूचित जाति के लिए 16 सीट आरक्षित होंगी. जबकि अनुसूचित जनजाति के लिए तीन सीट आरक्षित की गई हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कुल 15 सीटें आरक्षित रहेंगी. जबकि ईडब्ल्यूएस केटेगरी के छात्रों के लिए कल 9 सीटें आरक्षित की गई हैं।
Read Also This:
Advertisement

इन पदों पर होगी परीक्षा: इसमें डिप्टी कलेक्टर के लिए तीन पद, पुलिस उपाधीक्षक के लिए सात पद, वित्त अधिकारी के लिए 10 पद, सहायक निदेशक वित्त विभाग के 6 पद, उप निबंधक श्रेणी 2 के लिए 12 पद, सहायक आयुक्त राज्य कर के लिए 13 पद, राज्य कर अधिकारी के 17 पद, सहायक नगर आयुक्त शहरी विकास के 7 पद, कार्य अधिकारी जिला पंचायत के 2 पद, उप शिक्षा अधिकारी शिक्षा विभाग के लिए 15 पद, जिला समाज कल्याण के 2 पद, अधीक्षक राजकीय भिक्षुक गृह के 3 पद, सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा के लिए 4 पद, सहायक गन्ना आयुक्त का 1 पद, जिला परिवीक्षा अधिकारी महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग का 1 पद, सूचना अधिकारी सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के 3 पद, संपादक सूचना विभाग का 1 पद, फीचर लेखक सूचना विभाग का 1 पद, सहायक निदेशक कृषि विभाग के 8 पद, सहायक निदेशक संख्याकिय की शाखा का 1 पद, खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी के 2 पद, प्रादेशिक मौन विशेषज्ञ के 2 पद, संख्या की अधिकारी नियोजन शाखा का 1 पद और जिला पर्यटन अधिकारी के 1 पद पर भर्ती की जाएगी।
क्या है योग्यता –
PCS भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। उप शिक्षा अधिकारी/स्टाफ अधिकारी/विधि अधिकारी के लिए: मास्टर डिग्री जरूरी है। परिवीक्षा अधिकारी के लिए: समाजशास्त्र या सामाजिक कार्य में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
उम्र सीमा क्या है –
उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 2024 तक 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. राज्य के ST, SC, OBC, दिव्यांग और स्वतंत्रता सेनानियों को अधिकतम उम्र में 5 साल की छूट दी गई है।
आवेदन शुल्क कितना देना होगा –
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को जनरल/OBC/EWS उम्मीदवारों को 172 रुपये देने होंगे. इसके अलावा SC/ST वर्ग के लिए शुल्क 82 रुपये रखा गया है. जबकि PWD उम्मीदवारों के लिए शुल्क 22 रुपये है. शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI से किया जा सकता है।
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार सबसे पहले psc.uk.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर UKPSC PCS 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई जानकारी जैसे नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर आदि भरें.
- फिर उम्मीदवार शैक्षणिक डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- इसके बाद आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट करें.
- अब आगे के लिए आवेदन का प्रिंट जरूर रखें.
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
उत्तराखंड में PCS अफसर बनने का सुनहरा मौका, जानें आवेदन से लेकर योग्यता तक की पूरी जानकारी
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129