दस्तक पहाड़ न्यूज, अगस्त्यमुनि।। सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय देते हुए अगस्त्य स्वयं सहायता समूह एवं नगर व्यापार संघ ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को पंखे भेंट किए। इस पहल का उद्देश्य अस्पताल में उपचार हेतु आने वाले मरीजों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को गर्मी से राहत पहुंचाना है। इस अवसर पर व्यापार संघ एवं अगस्त्य स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी ने बताया कि जन सुविधाओं में जनहित का ध्यान रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।

Featured Image

पंखों की यह भेंट उसी भावना का एक छोटा सा प्रयास है। उन्होंने बताया कि सरकार स्वास्थ्य केंद्र में द्वारा विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती के साथ निरंतर सुविधाओं में इजाफा किया गया है। अस्पताल प्रशासन बेहतर सेवाएं दे रहा है, जिससे जानता को सहूलियत मिल रही है। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा चिकित्सा अधिकारी डॉ अतुल उपाध्याय को बाबा केदारनाथ और चारधामों की तस्वीरें भेंट कर आभार प्रकट किया गया। सीएचसी के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ अतुल उपाध्याय ने इस योगदान के लिए व्यापार संघ एवं स्वयं सहायता समूह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे मरीजों और स्टाफ दोनों को काफी राहत मिलेगी।  यह प्रयास न केवल सामाजिक सेवा की मिसाल है, बल्कि अन्य संगठनों को भी प्रेरणा देता है कि वे समाजहित में आगे आएं।इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह के सचिव सुनील नेगी, कोषाध्यक्ष प्रवेन्द्र पंवार, सदस्य सत्या नेगी, विलोचन भट्ट, आलोक नेगी, उत्तम नेगी, पूर्ण चौधरी, अस्पताल प्रशासन से डी एल मंगवाल मौजूद रहे।