फिर रुकवाई 17 वर्षीय लड़के और 12 वर्षीय लड़की की सगाई, परिजनों को दी सख्त हिदायत
1 min read21/05/2025 7:49 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज रुद्रप्रयाग।।
रुद्रप्रयाग जनपद में बाल विवाह और नाबालिग बच्चों की सगाई गंभीर समस्या का रूप धारण कर रही है। समाज में बाल विवाह गंभीर रोग की तरह फैल रहा है। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास द्वारा लगातार किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों से इस वर्ष अब तक आज सहित 21 मामले रुकवाए जा चुके हैं।
Advertisement

Advertisement

गुप्त सूचना के आधार पर 17 वर्षीय नाबालिग बालक और 12 वर्षीय बालिका की सगाई रूकवाई गई। मिली जानकारी के अनुसार जखोली ब्लॉक के जखवाडी निवासी 17 साल के नाबालिग बालक की सगाई कपनिया निवासी 12 वर्षीय नाबालिग बालिका की साथ तय होने की सूचना मिलते ही जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मिश्रा के निर्देश पर वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक रंजना गैरोला भट्ट, चाइल्ड हेल्पलाइन से समन्वयक अरविंद सिंह, केस वर्कर अखिलेश सिंह, बाल कल्याण समिति की सदस्य पूजा त्रिवेदी, जखोली चैकी से प्रभारी विनोद कुमार, पटवारी नरेंद्र रावत तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्री राजेश्वरी देवी द्वारा तत्काल पहले नाबालिग बालिका के घर तथा बाद में नाबालिग बालक के घर पर जाकर दोनों के परिजनों को सख्त हिदायत दी गई कि जब तक बालिका की उम्र 18 वर्ष और बालक की उम्र 21 नहीं हो जाती है तब तक वह न सगाई करेंगे और ना ही उनके विवाह के बारे में सोचेंगे।
Read Also This:
Advertisement

टीम द्वारा परिजनों को बताया गया कि यदि उनके द्वारा जबरदस्ती यह कार्य किया जाता है तो वह कानूनी शिकंजे में फंस सकते हैं और उन्हें इस अपराध के लिए सजा और जुर्माना दोनों से दंडित किया जा सकता है। उन्हें यूसीसी की जानकारी भी प्रदान की गई जिसके तहत बाल विवाह करने पर सख्त दंड का प्रावधान है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
फिर रुकवाई 17 वर्षीय लड़के और 12 वर्षीय लड़की की सगाई, परिजनों को दी सख्त हिदायत
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129








