लौट आया कोरोना ! अलर्ट पर उत्तराखंड, एक्शन में स्वास्थ्य विभाग, जारी हुये ये निर्देश
1 min read22/05/2025 3:00 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज, देहरादून। देश के विभिन्न राज्यों में कोविड-19 के नए जेएन.1 वेरिएंट के मामलों में इजाफा होने के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने भी पूरे राज्य में कोविड सर्विलांस बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है।
सचिव स्वास्थ्य डा. आर. राजेश कुमार ने बुधवार को राज्य के सभी मेडिकल कालेजों और जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए।
Advertisement

Advertisement

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि राज्य में फिलहाल कोविड का कोई भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन एहतियात के तौर पर तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (आइडीएसपी) की टीमें जिलों में सक्रिय की जा रही हैं, ताकि किसी भी संभावित केस की तत्काल पहचान कर उपचार शुरू किया जा सके।
Read Also This:
Advertisement

अस्पतालों को स्क्रीनिंग और जांच के निर्देश
भी अस्पतालों को लक्षणों के आधार पर मरीजों की स्क्रीनिंग करने और जरूरत पड़ने पर कोविड जांच कराने को कहा गया है। यदि किसी स्थान पर एक साथ कई लोग संक्रमित पाए जाते हैं, तो वहां विशेष निगरानी की व्यवस्था की जाएगी।
आक्सीजन, दवाओं और स्टाफ की तैयारियां जांची जा रही
स्वास्थ्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के अस्पतालों में आक्सीजन की उपलब्धता, दवाओं का भंडारण और स्वास्थ्यकर्मियों की तैयारियों की समीक्षा की जाए। कहा कि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए माक ड्रिल की भी योजना बनाई जा रही है।
सतर्कता ही सुरक्षा
स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे भीड़भाड़ वाले स्थानों में मास्क पहनें, हाथों की साफ-सफाई बनाए रखें और बुखार, खांसी या गले में खराश जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराएं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
लौट आया कोरोना ! अलर्ट पर उत्तराखंड, एक्शन में स्वास्थ्य विभाग, जारी हुये ये निर्देश
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129