गंगोत्री जा रहे चारधाम यात्रियों संग हादसा, उत्तरकाशी में पहाड़ी रास्ते पर ही बस पलटने से कई घायल, रेस्क्यू
1 min read
23/05/20252:07 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज, उत्तरकाशी (उत्तराखंड): गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. हादसे में आठ तीर्थयात्री घायल बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ समेत रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची और घायल तीर्थयात्रियों का हॉस्पिटल भेजा गया. जहां उनका उपचार चल रहा है. बस मध्य प्रदेश की बताई जा रही है.
शुक्रवार को मध्य प्रदेश के तीर्थयात्री बस पर गंगोत्री धाम के लिए यात्रा पर जा रहे थे. अचानक गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास बस सड़क पर पलट गई. गनीमत यह रही कि बस सड़क पर ही पलट गई. यात्री बस यदि खाई में गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था. बस में 45 तीर्थयात्री सवार थे, जिसमें आठ तीर्थयात्री घायल हो गए.।बस पलटने का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है. आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार तीर्थयात्रियों की गंगोत्री धाम के लिए जा रही थी. सभी घायल तीर्थयात्रियों को जिला अस्पताल में लाया जा रहा है. बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जोरों पर चल रही है. देश-विदेश से श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं. पहाड़ी मार्ग होने से हल्की सी चूक हादसों की वजह बन जाती है, ऐसे में सावधानी ही बचाव है.
गौर हो कि 22 मई को पौड़ी जिले में एक बोलेरो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई थी. सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी और 6 लोग गंभीर घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. वहीं घायल को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां सभी घायलों को उपचार दिया गया।
गंगोत्री जा रहे चारधाम यात्रियों संग हादसा, उत्तरकाशी में पहाड़ी रास्ते पर ही बस पलटने से कई घायल, रेस्क्यू
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड़ न्यूज, उत्तरकाशी (उत्तराखंड): गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. हादसे में आठ तीर्थयात्री
घायल बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ समेत रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची और घायल तीर्थयात्रियों का हॉस्पिटल भेजा गया. जहां उनका उपचार चल
रहा है. बस मध्य प्रदेश की बताई जा रही है.
शुक्रवार को मध्य प्रदेश के तीर्थयात्री बस पर गंगोत्री धाम के लिए यात्रा पर जा रहे थे. अचानक गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास बस सड़क पर पलट गई. गनीमत यह
रही कि बस सड़क पर ही पलट गई. यात्री बस यदि खाई में गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था. बस में 45 तीर्थयात्री सवार थे, जिसमें आठ तीर्थयात्री घायल हो गए.।बस पलटने का
कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है. आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार तीर्थयात्रियों की गंगोत्री धाम के लिए जा रही थी. सभी घायल तीर्थयात्रियों को
जिला अस्पताल में लाया जा रहा है. बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जोरों पर चल रही है. देश-विदेश से श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं. पहाड़ी मार्ग
होने से हल्की सी चूक हादसों की वजह बन जाती है, ऐसे में सावधानी ही बचाव है.
गौर हो कि 22 मई को पौड़ी जिले में एक बोलेरो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई थी. सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी और 6 लोग गंभीर घायल हो गए. मौके पर
पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. वहीं घायल को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां सभी घायलों को उपचार
दिया गया।