उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने अगस्त्यमुनि कॉलेज परिसर में 5.50 करोड़ रुपये की लागत के बहुप्रतीक्षित परीक्षा भवन का किया भूमिपूजन
1 min read23/05/2025 4:11 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज, अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कॉलेज परिसर में 5.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बहुप्रतीक्षित परीक्षा भवन का विधिवत भूमिपूजन किया।
इस मौके पर केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, जिला भाजपा अध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, नगर मंडल अध्यक्ष मनोज राणा, महाविद्यालय के प्राचार्य केसी दुदपुड़ी सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि यह परीक्षा भवन आधुनिक तकनीक से सुसज्जित होगा, जिससे परीक्षाओं के संचालन में पारदर्शिता और प्रभावशीलता सुनिश्चित की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि भवन का निर्माण कार्य जल्द शुरू कर समयबद्ध रूप से पूरा किया जाएगा। महाविद्यालय में चाहरदीवारी और केदारनाथ आपदा में क्षतिग्रस्त छात्रावास का भी निर्माण किया जाएगा। कार्यक्रम में विधायक आशा नौटियाल और विधायक भरत चौधरी ने इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक परियोजना के लिए सरकार का आभार जताया और कहा कि यह भवन छात्रों को एक बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराएगा।
Advertisement

Advertisement

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. केसी दुधपुड़ी ने बताया कि बीते वर्षों में कॉलेज में छात्रों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। ऐसे में यह परीक्षा भवन भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कॉलेज स्टाफ, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने इसे क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया।
Read Also This:
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने अगस्त्यमुनि कॉलेज परिसर में 5.50 करोड़ रुपये की लागत के बहुप्रतीक्षित परीक्षा भवन का किया भूमिपूजन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129








