आयुष्मान आरोग्य मंदिर वेलनेस सेंटर्स में फार्मासिस्टों की नियुक्ति को लेकर बेरोजगार फार्मासिस्टों ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन
1 min read23/05/2025 4:24 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज अगस्त्यमुनि।।
उत्तराखंड में लंबे समय से नियुक्तियों की प्रतीक्षा कर रहे डिप्लोमा धारक फार्मासिस्टों ने अब आयुष्मान आरोग्य मंदिरों एवं वेलनेस सेंटर्स में अपनी तैनाती की माँग को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया है। बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलोपैथिक संघ उत्तराखंड ने शुक्रवार को अगस्त्यमुनि में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा।
Advertisement

Advertisement

ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले 20–22 वर्षों से फार्मासिस्ट की नई नियुक्तियाँ नहीं की गई हैं, जिससे हजारों डिप्लोमा धारक बेरोजगार हैं। संघ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में IPHS मानकों के अनुसार फार्मासिस्टों की जरूरत होने के बावजूद नियुक्तियाँ नहीं हो रही हैं, जिससे न केवल बेरोजगारों का भविष्य अधर में है, बल्कि ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। संघ ने यह भी बताया कि वर्ष 2005-06 में उत्तराखंड सरकार ने 539 उपकेंद्रों पर फार्मासिस्टों की तैनाती को स्वीकृति दी थी, लेकिन आज तक उन पदों पर नियुक्ति नहीं हो सकी है। अब जब इन उपकेंद्रों को आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में परिवर्तित किया जा चुका है, तो IPHS मानकों के अनुसार फार्मासिस्टों की नियुक्ति की जानी चाहिए।
Read Also This:
Advertisement

संघ ने सरकार से मांग की है कि ग्रामीण क्षेत्रों में उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से फार्मासिस्टों की नियुक्ति शीघ्र की जाए, जिससे न केवल जनता को लाभ हो, बल्कि हजारों युवाओं को रोजगार भी मिल सके।
ज्ञापन देने वालों में बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलोपैथिक संघ उत्तराखंड शाखा रुद्रप्रयाग जिलाध्यक्ष कैलाश चंद्र , जयंती प्रसाद, जितेन्द्र कुमार थे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
आयुष्मान आरोग्य मंदिर वेलनेस सेंटर्स में फार्मासिस्टों की नियुक्ति को लेकर बेरोजगार फार्मासिस्टों ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129








