चिल्ड्रन एकेडमी इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि में रिन्यू ऊर्जा के सहयोग से नवनिर्मित प्रयोगशाला कक्ष का उद्घाटन
1 min read23/05/2025 7:20 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज, अगस्त्यमुनि। संवाददाता
चिल्ड्रन एकेडमी इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि में रिन्यू ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से नवनिर्मित विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष का उद्घाटन समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर रिन्यू ऊर्जा के प्लांट हेड श्री मकरंद प्रकाश जोशी, प्रशासनिक अधिकारी श्री आशीष भंडारी, सीएसआर अधिकारी विदिशा सिंह तथा जन संपर्क अधिकारी पृथ्वीपाल रावत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Advertisement

Advertisement

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान बोर्ड परीक्षा 2025 में प्रदेश मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले पाँच मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने विद्यालय का नाम प्रदेश स्तर पर गौरवान्वित किया।विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती ऐश्वर्या रावत ने कहा, “विद्यालय भविष्य में नई ऊँचाइयों को छूने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा। यह हमारा और समस्त विद्यालय परिवार का संकल्प है कि हम विद्यालय की संस्थापक, स्वर्गीय शैला रानी रावत जी (पूर्व विधायक, केदारनाथ) के सपनों को साकार करें।”
Read Also This:
Advertisement

कार्यक्रम में नगर पंचायत के सभासद उमा कैंतुरा, विक्की आनंद, रूचि रावत, सोनिया सजवान, कपूरी देवी, श्रीनंद जमलोकी, गंभीर बिष्ट, विक्रम नेगी, सरला भट्ट, रजनी शर्मा, मातबर बिष्ट, उमेश काण्डपाल, दलीप रावत, एसबीआई मैनेजर अतुल असवाल, आनंद इंडेन गैस एजेंसी के मैनेजर रॉबिन चौधरी सहित अनेक गणमान्य अतिथिगण सम्मिलित हुए।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
चिल्ड्रन एकेडमी इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि में रिन्यू ऊर्जा के सहयोग से नवनिर्मित प्रयोगशाला कक्ष का उद्घाटन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129








