विजयनगर गधेरे में डाले मलबे से 6 वाहनों को भारी नुक़सान, नगर पंचायत ने किया सभासद का चालान
1 min read24/05/2025 1:44 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज, अगस्त्यमुनि।
शुक्रवार रात नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के विजयनगर वार्ड में तेज बारिश ने भारी तबाही मचाई। विजयनगर गधेरे में पड़े मलवे से भारी मात्रा में पानी रुक गया और जिसके फटने से अचानक आए तेज बहाव से छः वाहन उसकी चपेट में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। गधेरे का जलस्तर कुछ ही मिनटों में इतना बढ़ गया कि आसपास खड़े वाहन बहकर एक-दूसरे से टकराते हुए बहकर नदी किनारे पहुंच गए, जिससे सभी वाहनों को भारी नुक़सान हो गया।
Advertisement

Advertisement

घटना की सूचना मिलते के बाद मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार प्रणव पांडे, राजस्व उप निरीक्षक गंभीर सिंह गुसाईं और नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी निकिता भट्ट ने मौके का निरीक्षण किया और स्थानीय निवासियों से बात की। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी निकिता भट्ट ने निरीक्षण के बाद कहा कि लोगों द्वारा गधेरे में मलबा डाला गया था, जिससे जल निकासी बाधित हुई जिसकारण यह नुकसान हुआ है। जांच के बाद प्रशासन ने विजयनगर वार्ड सभासद के पिता सते सिंह सजवाण पर चार हजार का जुर्माना लगाया गया है। तथा नगर पंचायत द्वारा एनएच की सहायता से गदेरे व सड़क की सफाई कर दी है। विजयनगर गधेरे में लंबे समय से चल रहे अतिक्रमण और मकान निर्माण का मलबा सहित कूड़ा फेंकने की शिकायतें स्थानीय निवासियों द्वारा नगर पंचायत से की जाती रहीं हैं। वहीं इस आपदा से पूर्व भी उक्त स्थान पर मलबा डाले जाने की शिकायत स्थानीय निवासियों द्वारा एक सप्ताह पूर्व भी नगर पंचायत से की गई थी, लेकिन तब इस पर का कोई कार्यवाही नहीं की गई, और अब छः वाहनों को इससे गंभीर नुकसान पहुंचा है। जब प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तो इस दौरान स्थानीय लोगों ने इस प्रकार की घोर लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी कार्यवाही की आवाज़ उठाई तो मजबूरी में ही सही नगर पंचायत को अपने ही सभासद का छः लाख से अधिक के नुकसान के ऐवज में मात्र चार हजार का चालान काटना पड़ा।
Read Also This:
Advertisement

नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गोस्वामी भी मौके पर पहुंचे और हालात की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं की तीव्रता को हम रोक नहीं सकते, लेकिन मानवीय लापरवाही पर रोक जरूर लगा सकते हैं। उन्होंने सभी नगर वासियों से अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील भी की। प्रशासन ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि गधेरों और जल स्रोतों में मलबा न डालें। साथ ही गधेरों की नियमित सफाई हेतु निर्देशित भी किया। राजस्व उप निरीक्षक गंभीर सिंह गुसाईं ने बताया कि इस घटना में तीन मोटरसाइकिल और तीन स्कूटी को नुक़सान पहुंचा है। अन्य नुकसान की जांच की जा रही है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
विजयनगर गधेरे में डाले मलबे से 6 वाहनों को भारी नुक़सान, नगर पंचायत ने किया सभासद का चालान
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129








