दस्तक पहाड़ न्यूज, केदारनाथ।। हैदराबाद आंध्र प्रदेश से श्री केदारनाथ धाम आये श्रद्धालु दम्पत्ति श्री पलकुर्थी सोमेश्वर एवं श्रीमती पलकुर्थी गायत्री की 50000 रुपये की नगदी मन्दिर परिसर में कहीं खो गयी थी, जब उनको ज्ञात हुआ कि उनके रुपये कहीं गिर गये हैं, तो वो बदहवास रुप से अपने पैसों की ढूंढखोज करने लगे। सौभाग्यवश उस नगदी पर मन्दिर परिसर ड्यूटी में तैनात अपर उपनिरीक्षक (अपर प्लाट्रून कमाण्डर) राजकुमार की नजर पड़ गयी, उन्होंने बिना वक्त गंवाए तत्काल उस नगदी को उठाया तथा मानवता और

Featured Image

कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए तत्काल खोया पाया केन्द्र से पीए सिस्टम पर उस नगदी के मिलने की घोषणा कराई। घोषणा सुनते ही श्री पलकुर्थी सोमेश्वर तथा उनकी पत्नी श्रीमती पलकुर्थी गायत्री तत्काल खोया पाया केन्द्र पहुंचें और अपनी नगदी के बारे में बताया। पहचान और आवश्यक सत्यापन के बाद अपर उपनिरीक्षक राजकुमार (अपर प्लाट्रून कमाण्डर) द्वारा दम्पत्ति की खोयी हुई नगदी 50000 रुपये को उनके सुपुर्द कर दिया। अपनी खोयी हुयी नगदी 50000 रुपये वापस पाकर श्रद्धालु दम्पत्ति बेहद खुश और भावुक हो गये। उन्होंने उत्तराखंड पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही और विशेषकर अपर उपनिरीक्षक राजकुमार की ईमानदारी तथा कर्तव्यनिष्ठा की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा हृदय से आभार व्यक्त किया।