दस्तक पहाड़ की खबर का हुआ असर : देहरादून के तीन प्रमुख निजी अस्पतालों में पूरी तरह से जारी रहेगी गोल्डन कार्ड योजना
1 min read24/05/2025 7:10 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज अगस्त्यमुनि।।
जनहित की ख़बरों को प्रमुखता से उठाने वाले दस्तक पहाड़ न्यूज पोर्टल पर छपी खबर “गोल्डन कार्ड योजना ठप” का असर हुआ है। बता दें कि सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन, अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पुरोहित ने गोल्डन कार्ड योजना के पूरी तरह से विफल होने की बात बताई गई थी, शुक्रवार को शासन ने इसका संज्ञान लेते हुए स्थिति स्पष्ट की है।
Advertisement

Advertisement


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुपालन में उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने स्पष्ट किया है कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड धारकों को देहरादून के तीन प्रमुख निजी अस्पतालों में पूरी तरह से इलाज की सुविधा पूरी तरह जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि जॉलीग्रांट हॉस्पिटल, श्री महंत इन्द्रेश हॉस्पिटल और ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में गोल्डन कार्ड से इलाज की सेवाएं नियमित रूप से जारी रहेंगी और इन अस्पतालों में आने वाले पात्र मरीजों को सभी आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
Read Also This:
Advertisement

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि सरकार का उद्देश्य यही है कि राज्य के प्रत्येक पात्र नागरिक को समय पर और उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो। आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से लाखों गरीब और जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है और राज्य सरकार इस योजना को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि भविष्य में भी गोल्डन कार्ड से मिलने वाली सेवाओं को और सुदृढ़ किया जाएगा ताकि राज्य के हर नागरिक को सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मिल सके।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अपने हर नागरिक को ससमय और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना राज्य सरकार का लक्ष्य और सर्वोच्च दायित्व है। हमारी सरकार निर्धन और जरूरतमंदों को आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से निशुल्क उपचार की सुविधा आसानी से पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
दस्तक पहाड़ की खबर का हुआ असर : देहरादून के तीन प्रमुख निजी अस्पतालों में पूरी तरह से जारी रहेगी गोल्डन कार्ड योजना
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129








