उत्तराखंड के सभी जिलों में आज होगी बारिश, इन 4 जनपदों में रहें विशेष सतर्क, अगले 6 दिन तक राहत नहीं
1 min read
28/05/20253:59 pm
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, आज से 2 जून तक लगातार बरसेंगे बादल
देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने जो अलर्ट जारी किया है, उसके अनुसार आज भी उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश होगी।बादल गरजने के साथ बिजली भी चमकेगी। कुमाऊं मंडल के नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के लोगों को विशेष सतर्क रहने की जरूरत है। इन चारों जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है। सिर्फ आज ही नहीं बल्कि अगले 6 दिन तक राज्य में बारिश होगी। नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट है. रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, उत्तरकाशी और पौड़ी में गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई गई है.हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जैसे मैदानी क्षेत्रों में भी तेज़ हवाओं की आशंका है।
उत्तराखंड के सभी जिलों में होगी बारिश: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार आज उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अनेक स्थानों पर बरसात होगी. ये बारिश हल्की और मध्यम होगी. इस दौरान बादल गरजेंगे तो बिजली भी चमकेगी. 29 मई यानी कल गुरुवार को भी बारिश होगी. कल कुमाऊं मंडल के अनेक स्थानों और मैदानी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी।
30 मई को मौसम विभाग ने राज्य के पर्वतीय जिलों में अनेक स्थानों और मैदानी जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. 31 मई को भी बारिश का अनुमान लगाया गया है. पर्वतीय जनपदों में बारिश का जोर रहेगा।
तय समय से पहले उत्तराखंड पहुंच सकता है मॉनसून
मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक बिक्रम सिंह का कहना है कि इस बार पश्चिम विक्षोभ सामान्य से कम अक्षांश पर आए. इससे पश्चिमी विक्षोभ अधिक प्रभावी रहे और ज्यादा क्षेत्र प्रभावित हुआ. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से लगातार नमी आ रही है. माना जा रहा है कि इस बार मॉनसून तय समय से एक सप्ताह पहले ही उत्तराखंड पहुंच सकता है. मॉनसून के उत्तराखंड पहुंचने की सामान्य तिथि 20 जून है।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
उत्तराखंड के सभी जिलों में आज होगी बारिश, इन 4 जनपदों में रहें विशेष सतर्क, अगले 6 दिन तक राहत नहीं
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, आज से 2 जून तक लगातार बरसेंगे बादल
देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने जो अलर्ट जारी किया है, उसके अनुसार आज भी उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश होगी।बादल गरजने
के साथ बिजली भी चमकेगी। कुमाऊं मंडल के नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के लोगों को विशेष सतर्क रहने की जरूरत है। इन चारों जिलों में कहीं-कहीं भारी
बारिश की संभावना जताई गई है। सिर्फ आज ही नहीं बल्कि अगले 6 दिन तक राज्य में बारिश होगी। नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट है.
रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, उत्तरकाशी और पौड़ी में गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई गई है.हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जैसे मैदानी क्षेत्रों में भी तेज़
हवाओं की आशंका है।
उत्तराखंड के सभी जिलों में होगी बारिश: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार आज उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अनेक स्थानों पर बरसात होगी. ये बारिश हल्की
और मध्यम होगी. इस दौरान बादल गरजेंगे तो बिजली भी चमकेगी. 29 मई यानी कल गुरुवार को भी बारिश होगी. कल कुमाऊं मंडल के अनेक स्थानों और मैदानी जिलों में कुछ
स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी।
30 मई को मौसम विभाग ने राज्य के पर्वतीय जिलों में अनेक स्थानों और मैदानी जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. 31 मई को भी
बारिश का अनुमान लगाया गया है. पर्वतीय जनपदों में बारिश का जोर रहेगा।
तय समय से पहले उत्तराखंड पहुंच सकता है मॉनसून
मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक बिक्रम सिंह का कहना है कि इस बार पश्चिम विक्षोभ सामान्य से कम अक्षांश पर आए. इससे पश्चिमी विक्षोभ अधिक प्रभावी रहे और
ज्यादा क्षेत्र प्रभावित हुआ. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से लगातार नमी आ रही है. माना जा रहा है कि इस बार मॉनसून तय समय से एक सप्ताह पहले ही उत्तराखंड पहुंच
सकता है. मॉनसून के उत्तराखंड पहुंचने की सामान्य तिथि 20 जून है।