दस्तक पहाड़ न्यूज, गौरीकुंड।। केदारनाथ यात्रा पड़ाव भीमबली के पास झील में एक महिला के डूबने की खबर है, बताया जा रहा है आज दोपहर में नेपाली मूल की सुनीता मानसी पत्नी अर्जुन मानसी उम्र 44 वर्ष निवासी लोहगढ नेपाल, जो घास काटने जंगल गई थी। अचानक अनियंत्रित होकर चट्टान से टक्कराकर सीधे नदी मे जा गिरी, नदी में तेज बहाव होने के कारण संभावना है कि वह बहकर झील मे चली गई होगी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एसडीआरएफ, डीडीआरएफ पुलिस टीम द्वारा गहन सर्च आपरेशन शुरू कर दिया गया है।

Featured Image