दस्तक पहाड़ न्यूज अगस्त्यमुनि।। राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एन.एस.एस. इकाई और रेडक्रॉस इकाई संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने और प्लास्टिक मुक्त समाज विषय पर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए शपथ ली गई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर के.सी.दुतपुड़ी ने स्वयंसेवियों का मार्गदर्शन किया और बताया कि हम तभी सुरक्षित हैं जब हम अपने पर्यावरण को स्वच्छ रख पाएं इसके लिए हम

Featured Image

सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए। एन.एस.एस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ विष्णु कुमार शर्मा ने कहा कि हमें विकास भी चाहिए और पर्यावरण स्वच्छ बना रहे इस पर भी हमें ध्यान देना चाहिए इसलिए समय की मांग है कि विकास संपोषित हो जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी हम पर गर्व करें और वे सकुशल अपना जीवन यापन कर सकें एन.एस.एस और रेडक्रॉस कार्यक्रम अधिकारी डॉ तनुजा मौर्य ने कहा कि हमें प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर अपना विकास सुनिश्चित करना चाहिए। प्रत्येक जीव के जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण करना परम आवश्यक है। डॉ ममता थपलियाल रेड क्रॉस सह प्रभारी ने विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ दिलीप बिष्ट डॉ सीताराम नैथानी डॉ ममता शर्मा अन्य प्राध्यापकों में अंजना फर्स्वाण डॉ सुधीर पेटवाल श्रीमती दीप्ति राणा ,डॉ सुखपाल रौतेला, डॉ ममता भट्ट , डॉ सतीश तिवारी डॉ मनीषा डोभाल डॉ गिरिजा प्रसाद रतौड़ी ,डॉ दीपक पटेल डॉ सुनील भट्ट श्री जितेन्द्र सिंह रावत तथा बड़ी संख्या में स्वयंसेवी उपस्थित रहे