दस्तक पहाड़ न्यूज, अगस्त्यमुनि।। – चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के 362 गांवों के आराध्य कार्तिक स्वामी मंदिर में आज, 5 जून से विशाल महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। इस विशेष अवसर पर भगवान कार्तिकेय के चल विग्रह निशान भी पहुंचे, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और भगवान के चल विग्रह के दिव्य दर्शन का लाभ प्राप्त किया। सुबह वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महायज्ञ की शुरुआत हुई, जिसमें विद्वान आचार्यों द्वारा हवन पूजन की विधिवत क्रियाएं संपन्न की गईं। क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ और भक्तों के चेहरों पर भक्ति एवं श्रद्धा की भावनाएं स्पष्ट रूप से दिखाई दीं।

Featured Image

मंदिर समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी ने इस अवसर पर कहा, "कार्तिक स्वामी भगवान की कृपा से यह महायज्ञ हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रद्धा और उल्लास के साथ शुरू हुआ है। 14 जून को भव्य जल कलश यात्रा निकाली जाएगी। हम सभी श्रद्धालुओं को आमंत्रित करते हैं कि वे आकर भगवान के दर्शन करें और यज्ञ में आहुतियाँ देकर पुण्य लाभ अर्जित करें।" मंदिर के प्रबंधक पूरन सिंह नेगी ने जानकारी दी कि, "महायज्ञ का आयोजन नौ दिवसीय है, जिसमें प्रतिदिन भजन-कीर्तन, कथा-वाचन और प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है। इस बार भक्तों के लिए विशेष निशान यात्रा भी निकाली गई, जो भक्तों के बीच उत्साह का केंद्र रही।" मंदिर क्षेत्र को भव्य रूप से सजाया गया है और सुरक्षा, जलपान एवं रहने की उचित व्यवस्थाएं की गई हैं। प्रशासन एवं स्थानीय ग्रामवासियों का सहयोग इस आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय है। इस अवसर पर कथा व्यास पं वासुदेव थपलियाल ने भगवान कार्तिकेय का महात्म्य सुनाया। आयोजन में मंदिर समिति के सचिव बलराम सिंह नेगी, चंद्र सिंह, रमेश सिंह, उत्तम नेगी, सुधीर नौटियाल, दिनेश थपलियाल, दीपक चमोला, सुरजी देवी, दिनेश सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।