गुप्तकाशी फाटा में शराब तस्करी कर रहे नेपाली युवक को किया गिरफ्तार, 23 बोतल मैकडॉवल्स व्हिस्की बरामद
1 min read09/06/2025 3:32 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज गुप्तकाशी।। प्रचलित श्री केदारनाथ यात्रा की आड़ में अवैध गतिविधियों तथा मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय पर रोक लगाने हेतु पुलिस सघन अभियान चला रही है, आज सोमवार को थाना गुप्तकाशी क्षेत्रान्तर्गत चौकी फाटा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक नेपाली व्यक्ति गोरखा बहादुर, पुत्र श्री सर्पजीत शाही, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम लहरेला, वार्ड नं. 01, रास्कोर नगर पालिका, जिला कालीकोट, नेपाल हाल गौरीकुण्ड, जनपद रुद्रप्रयाग को 23 बोतल मैकडॉवल्स व्हिस्की अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
अब तक रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से आबकारी अधिनियम के तहत कुल 16 मुकदमे दर्ज कर 1095 बोतल शराब की बरामदगी की गयी है तथा 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है व शराब परिवहन में प्रयुक्त हुए 06 वाहन सीज किये गये हैं। बरामद की गई शराब का अनुमानित मूल्य करीब सवा 8 लाख रुपए है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
गुप्तकाशी फाटा में शराब तस्करी कर रहे नेपाली युवक को किया गिरफ्तार, 23 बोतल मैकडॉवल्स व्हिस्की बरामद
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129