जखोली मखेत में महिला को मारने वाले गुलदार को वन विभाग की टीम ने किया ढेर, गांव में दहशत में थे लोग
1 min read11/06/2025 3:10 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज अगस्त्यमुनि।।
रुद्रप्रयाग जिले के जखोली विकासखण्ड स्थित मखेत आश्रम गांव में महिला को मारने वाले गुलदार को वन विभाग की टीम ने ढेर कर दिया। देर रात एक बजे बाद गुलदार को मारने की सूचना मिली। गुलदार के शव को आज स्यालसौड़ लाया गया।रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने भी यहां आकर मौका मुआयना किया।
Advertisement

मंगवार को देर शाम महिला अपने घर के समीप बगीचे में निराई-गुडाई कर रही थी। तभी गुलदार ने हमला कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने कहा कि दस दिन पहले भी गुलदार ने एक महिला को मार दिया था, लेकिन वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।रामेश्वरी देवी जब तक वह कुछ समझ पाती, गुलदार ने उनकी गर्दन को दांत व नाखून से बुरी तरह से जख्मी कर दिया और घसीटते हुए झाड़ियों में ले गया। करीब 7.30 बजे जब उनका बेटा चंद्रशेखर दुकान से घर पहुंचा तो मां को आवाज लगाई, कोई जवाब नहीं मिलने पर बुजुर्ग पिता से पूछा।उन्होंने बताया कि वह खेत में गई थी जिससे वह खेत पर पहुंचा, वहां उसकी नजर खेत में बिखरे खून पर पड़ी। उसके शोर मचाने पर अन्य लोग पहुंचे और महिला की तलाश शुरू की। महिला का शव खेत से लगभग दो सौ मीटर दूर झाड़ियों में मिला।30 मई को डांडा गांव में रूपा देवी (59) को भी गुलदार ने घर के पास खेत में काम करते समय मार दिया था। वहीं 25 फरवरी को भी देवल गांव में गुलदार ने बुजुर्ग महिला को मार दिया था।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
जखोली मखेत में महिला को मारने वाले गुलदार को वन विभाग की टीम ने किया ढेर, गांव में दहशत में थे लोग
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









