गजब : केदारनाथ यात्रा में सोनप्रयाग-गौरीकुण्ड मार्ग पर एम्बुलेंस में ढोए जा रहे यात्री, रुद्रप्रयाग पुलिस ने दो एम्बुलेंस को किया सीज
1 min read14/06/2025 10:10 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज गौरीकुंड।।
केदारनाथ यात्रा को कुछ लोगों ने मज़ाक बना कर रख दिया है, आज दो एम्बुलेन्स एक साथ हूटर बजाते हुए तेजी से सोनप्रयाग बाजार से गौरीकुण्ड की तरफ जा रही थी, चूंकि पुलिस के पास यात्रा मार्ग पर किसी भी प्रकार की दिक्कत परेशानी सम्बन्धित सूचना भी नहीं थी। किसी भी प्रकार की दिक्कत परेशानी या असामान्य सूचनाओं पर जनपद के सभी विभाग आपसी समन्वय व तालमेल से कार्य करते हैं। एम्बुलेन्स जैसी अनिवार्य व आवश्यक सेवा यातायात जाम में न फंसने पाये, पुलिस के स्तर से शटल सेवा मार्ग पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाती है। स्थानीय स्तर पर भी स्वास्थ्य विभाग इन एम्बुलेन्स के बारे में बेखबर था क्योंकि ऐसी कोई भी इमरजेन्सी सूचना उन तक भी नहीं आयी थी। शक के आधार पर पुलिस की चेकिंग में पाया गया कि इन दोनों एम्बुलेंस में अवैध रूप से सवारी बिठाकर गौरीकुण्ड ले जाई जा रही थी। पूछताछ में चालकों द्वारा बताया गया कि हरिद्वार से लग्जरी/AC एम्बुलेंस बुक कर सवारी लेकर आए थे। दोनो एम्बुलेंस से तत्काल प्रभाव से सवारियों (यात्रियों) को उतरवाकर इन एम्बुलेन्स (RJ 14 PF 2013, UK 08 PA 1684) को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज किया गया है।
Advertisement

Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
गजब : केदारनाथ यात्रा में सोनप्रयाग-गौरीकुण्ड मार्ग पर एम्बुलेंस में ढोए जा रहे यात्री, रुद्रप्रयाग पुलिस ने दो एम्बुलेंस को किया सीज
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129