निःशुल्क टंकण प्रशिक्षण के साथ यहां होगी फ्री कोचिंग, इच्छुक अभ्यर्थी 30 जून तक जमा करें आवेदन
1 min read17/06/2025 10:05 am
दस्तक पहाड़ न्यूज, रुद्रप्रयाग।
जिला सेवायोजन कार्यालय रुद्रप्रयाग के नियंत्रणाधीन शिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र में निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क टंकण व्यवसाय हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
Advertisement

Advertisement

जिला सेवायोजन अधिकारी सुशील चमोली ने जानकारी देते हुए बताया कि सेवायोजन विभाग के शिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र में निःशुल्क 6 माह का टंकण प्रशिक्षण, सत्र जुलाई 2025 से दिसंबर 2025 तक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त इस वर्ग के छात्रों को सामान्य ज्ञान, कंम्प्यूटर टंकण, लेखा, सचिवीय पद्धति, सामान्य गणित, सामान्य हिन्दी एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मार्गदर्शन व कोचिंग प्रदान की जाती है। प्रशिक्षण हेतु आवेदक की शैक्षिक योग्यता इंटर एवं आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए।
Read Also This:
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में सेवायोजन कार्यालय तथा शिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र, पुराना विकास भवन, रुद्रप्रयाग से दिनांक 17 जून से निःशुल्क प्राप्त करते हुए 30 जून, 2025 तक कार्यालय में जमा किए जाएंगे। इसके उपरांत 07 जुलाई को काउंसलिंग के द्वारा मेरिट के आधार पर शिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र में उपलब्ध सीटों के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि नियत समय के अनुसार उक्त तिथि तक आवेदन पत्र कार्यालय से सामान्य कार्य दिवस में निःशुल्क प्राप्त कर अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को प्राप्त आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर काउंसलिंग में सम्मिलित होकर प्रवेश ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष संख्या 9557511448, 9997421058 पर संपर्क किया जा सकता है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
निःशुल्क टंकण प्रशिक्षण के साथ यहां होगी फ्री कोचिंग, इच्छुक अभ्यर्थी 30 जून तक जमा करें आवेदन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129