दस्तक पहाड़ न्यूज अगस्त्यमुनि। चारधाम यात्रा ड्यूटी के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीमें पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी अपना कर्तव्य निभा रही हैं। इसी क्रम में 15 एनडीआरएफ के कमांडेंट श्री सुदेश कुमार ड्राल के नेतृत्व में एक विशेष पौधारोपण अभियान चलाया गया, जिसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय झोसी किमाना और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनप्रयाग में कुल 193 पौधे रोपे गए।इस अभियान में देवदार, बुरांस, तेजपत्ता, टूना, आंवला, रोबानिया और रीठा जैसे औषधीय व स्थानीय जलवायु के अनुकूल पौधे लगाए गए।

Featured Image

यह प्रयास न केवल पारिस्थितिक संतुलन को बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगा, बल्कि विद्यार्थियों और स्थानीय ग्रामीणों को भी हरियाली के महत्व के प्रति जागरूक करेगा। कार्यक्रम में एनडीआरएफ के अधिकारी श्री सुनील कुमार (सहायक कमांडेंट), निरीक्षक अमृत लाल मीना और उप निरीक्षक संजय भट्ट भी मौजूद रहे। इन अधिकारियों की सक्रिय सहभागिता से पौधारोपण अभियान को और अधिक प्रभावी और प्रेरणादायक बनाया गया।एनडीआरएफ ने यह संकल्प लिया है कि वह अपनी ड्यूटी के दौरान जहां-जहां संभव हो, इस प्रकार के पर्यावरणीय प्रयासों को जारी रखेगी। यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण का एक सशक्त उदाहरण है, बल्कि भावी पीढ़ियों को सुरक्षित और स्वच्छ पर्यावरण सौंपने की दिशा में एक सार्थक कदम भी है।स्थानीय ग्रामीणों और वन विभाग के सहयोग से यह आयोजन सफल रहा। सभी ने मिलकर यह संदेश दिया कि यदि हम सभी अपने-अपने स्तर पर छोटे-छोटे प्रयास करें, तो एक हरित और स्थायी भविष्य की राह आसान हो सकती है।