मालाकुंठी (ब्यासी), रुद्रप्रयाग। गुरुवार को ब्यासी के निकट मालाकुंठी क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई, जिससे उसमें सवार चार व्यक्ति एवं एक बच्चा घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल घटनास्थल से गुजर रही थीं। स्थिति को देखते हुए उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और घायलों की सहायता की। विधायक नौटियाल ने मौके पर एंबुलेंस की व्यवस्था कराई और घायलों को ऋषिकेश एम्स भेजवाया। अस्पताल पहुंचने के बाद उन्होंने एम्स प्रशासन से बात कर घायलों को

Featured Image

तुरंत और बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश भी दिए। घायल लोग रुद्रप्रयाग के कमेड़ा क्षेत्र से देहरादून जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे। विधायक की त्वरित सहायता और मानवीय भाव से की गई सेवा की सराहना करते हुए राहगीरों व स्थानीय लोगों ने उनका आभार जताया। इस अवसर पर विधायक आशा नौटियाल ने कहा, “हर व्यक्ति का जीवन अमूल्य है। संकट के समय एक-दूसरे की मदद करना हमारा नैतिक और सामाजिक दायित्व है।”