अगस्त्यमुनि क्षेत्र में हरेला पर्व को धूमधाम से मनाया गया, विभिन्न संस्थाओं ने वृहद वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण ली शपथ
1 min read
16/07/20259:16 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज अगस्त्यमुनि।
अगस्त्यमुनि क्षेत्र में हरेला पर्व को धूमधाम से मनाया गया। हरेला पर्व पर विभिन्न संस्थाओं ने वृहद वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। ग्रीन रूद्रप्रयाग की थीम पर एक पेड़ मां के नाम के संदेश के साथ वृक्षारोपण किया गया।
नगर पंचायत अगस्त्यमुनि एवं बाबा श्री केदारनाथ सेवा मण्डल द्वारा विनायक धार के पार्क एवं राजकीय महाविद्यालय में विभिन्न पोधों का रोपण कर ग्रीन अगस्त्यमुनि की संकल्पना को मूर्तरूप देने हेतु आगे कदम बढ़ाया। नपं अध्यक्ष राजेन्द्र गोस्वामी ने कहा कि हरेला पर्व उत्तराखण्ड का लोक पर्व है जो हमें प्रकृति से जोड़ता है। हमें अपने नगर को न केवल साफ सुथरा रखना है बल्कि इसे हरा भरा भी रखने के लिए प्रयास करना है। इसलिए हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर ग्रीन अगस्त्यमुनि की संकल्पना को आगे बढ़ाना है। इस अवसर पर बाबा श्रीकेदारनाथ दास सेवा मण्डल के अध्यक्ष चन्द्रसिंह नेगी ने कहा कि उनकी संस्था हमेशा से ही हरेला पर्व के साथ ही अन्य पर्वों पर देव वृक्षों के साथ फलदार पौघों एवं सजावटी पौधों का रोपण करते आ रहे हैं। आज बॉटल ब्रुश, कचनार, चम्पा आदि पौधों का रोपण किया गया। सेवा मण्डल ने अगस्त्यमुनि क्षेत्र में कई वट वृक्ष एवं पीपल के पौधें का रोपण किया है जो आज राफी विकसित हो गये हैं। इस अवासर पर नपं की अधिशासी अधिकारी निकिता भट्ट, सभासद हिमांशु भट्ट, उमा कैन्तुरा, कमल राणा, वीरांगना संगठन की अध्यक्ष माधुरी नेगी, पूर्व व्यापार संध अध्यक्ष नवीन बिष्ट, नपं के कर्मचारी हेमन्त तिवारी, बृजमोहन बिष्ट, राहुल, विवेक, विपिन, सत्येन्द्र, आशा मैठाणी, प्रतिमा रावत, यशवीर, घनश्याम, र्प्यावरण मित्र प्रमोद, योगेश, सुमित आदि मौजूद रहे।
वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनी में भी आज हरेला पर्व पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ. शिवांशु, डॉ. अक्षिता ममगाईं, डॉ वैभव विशाल, डॉ. राजीव चौधरी, डी एल मेंगवाल, कुलदीप कुमोला, सुनील बिष्ट, रविंद्र, अमरीब सिद्दीकी, अजय कुमार मौर्य, मोनिका, जयदीप, आतिश नेगी आदि मौजूद थे।
लोक पर्व हरेला के पावन अवसर पर फलई गांव में एक सफल वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत 50 पौधों का रोपण किया गया, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना था। यह पहल शासकीय समन्वय प्राधिकरणों और ग्राम प्रधान के सहयोग एवं सक्रिय भागीदारी से संभव हो पाई, जिन्होंने इस अभियान की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अभियान के दौरान लगाए गए प्रमुख पौधों में शामिल थेर। दालचीनी, जयकृंदा, कुर्याल, नरंगी, माल्टा आदि। इस अवसर पर निवर्तमान ग्राम प्रधान विजयपाल सिंह राणा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री सुनिता भट्ट, गीता भट्ट, महिला मंगल दल अध्यक्ष मुन्नी, दीपा रावत, आंगनबाड़ी सहायिका अंशिका, शार्दूल, कार्तिक, शान्वी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
गिंवाला गांव में हरेला पर्व पर वन विभाग के सौजन्य से वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर वन दरोगा अंकित सकलानी, सरपंच दीपा देवी, ग्रामीण अनसूया प्रसाद मलासी, पूर्व सैनिक गीताराम मलासी, श्रीमती तनुजा, श्रीमती पूनम, श्रीमती बीना, कुंवर सिंह बिष्ट सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हरेला
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और यूथ रेड क्रॉस के तत्वावधान में हर्षोल्लास के साथ हरेला पर्व मनाया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर के सी दुद्पुड़ी ने हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए वृक्षारोपण किया और यह संदेश दिया कि यह पर्व पर्यावरण व प्रकृति को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से पूरे उत्तराखंड में हर्ष के साथ मनाया जाता है। एनएसएस वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ विष्णु कुमार शर्मा ने हरेला की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वृक्ष में जीवन प्रदान करते हैं अतः उनका संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है। प्रकृति को समर्पित इस पर्व पर “हरेला का त्योहार मानाओं और धरती मां का ऋण चुकाओं” और “एक पेड़ मां के नाम” इस थीम पर महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया, जिसमें पीपल, रुद्राक्ष, फलदार वृक्ष आम, नींबू लगाए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ तनुजा मौर्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सीताराम नैथानी, डॉ अंजना फर्स्वान, श्री जितेंद्र सिंह, डॉ पूनम, डॉ शशि बाला रावत, प्रशासनिक अधिकारी श्री सुधीर नेगी, श्री जयवर्धन सिंह समस्त कर्मचारी और स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
अगस्त्यमुनि क्षेत्र में हरेला पर्व को धूमधाम से मनाया गया, विभिन्न संस्थाओं ने वृहद वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण ली शपथ
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड़ न्यूज अगस्त्यमुनि।
अगस्त्यमुनि क्षेत्र में हरेला पर्व को धूमधाम से मनाया गया। हरेला पर्व पर विभिन्न संस्थाओं ने वृहद वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। ग्रीन
रूद्रप्रयाग की थीम पर एक पेड़ मां के नाम के संदेश के साथ वृक्षारोपण किया गया।
नगर पंचायत अगस्त्यमुनि एवं बाबा श्री केदारनाथ सेवा मण्डल द्वारा विनायक धार के पार्क एवं राजकीय महाविद्यालय में विभिन्न पोधों का रोपण कर ग्रीन
अगस्त्यमुनि की संकल्पना को मूर्तरूप देने हेतु आगे कदम बढ़ाया। नपं अध्यक्ष राजेन्द्र गोस्वामी ने कहा कि हरेला पर्व उत्तराखण्ड का लोक पर्व है जो हमें
प्रकृति से जोड़ता है। हमें अपने नगर को न केवल साफ सुथरा रखना है बल्कि इसे हरा भरा भी रखने के लिए प्रयास करना है। इसलिए हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर
ग्रीन अगस्त्यमुनि की संकल्पना को आगे बढ़ाना है। इस अवसर पर बाबा श्रीकेदारनाथ दास सेवा मण्डल के अध्यक्ष चन्द्रसिंह नेगी ने कहा कि उनकी संस्था हमेशा से ही
हरेला पर्व के साथ ही अन्य पर्वों पर देव वृक्षों के साथ फलदार पौघों एवं सजावटी पौधों का रोपण करते आ रहे हैं। आज बॉटल ब्रुश, कचनार, चम्पा आदि पौधों का रोपण
किया गया। सेवा मण्डल ने अगस्त्यमुनि क्षेत्र में कई वट वृक्ष एवं पीपल के पौधें का रोपण किया है जो आज राफी विकसित हो गये हैं। इस अवासर पर नपं की अधिशासी
अधिकारी निकिता भट्ट, सभासद हिमांशु भट्ट, उमा कैन्तुरा, कमल राणा, वीरांगना संगठन की अध्यक्ष माधुरी नेगी, पूर्व व्यापार संध अध्यक्ष नवीन बिष्ट, नपं के
कर्मचारी हेमन्त तिवारी, बृजमोहन बिष्ट, राहुल, विवेक, विपिन, सत्येन्द्र, आशा मैठाणी, प्रतिमा रावत, यशवीर, घनश्याम, र्प्यावरण मित्र प्रमोद, योगेश, सुमित आदि
मौजूद रहे।
वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनी में भी आज हरेला पर्व पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ. शिवांशु, डॉ. अक्षिता ममगाईं, डॉ
वैभव विशाल, डॉ. राजीव चौधरी, डी एल मेंगवाल, कुलदीप कुमोला, सुनील बिष्ट, रविंद्र, अमरीब सिद्दीकी, अजय कुमार मौर्य, मोनिका, जयदीप, आतिश नेगी आदि मौजूद थे।
लोक पर्व हरेला के पावन अवसर पर फलई गांव में एक सफल वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत 50 पौधों का रोपण किया गया, जिसका उद्देश्य
पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना था। यह पहल शासकीय समन्वय प्राधिकरणों और ग्राम प्रधान के सहयोग एवं सक्रिय भागीदारी से संभव हो पाई,
जिन्होंने इस अभियान की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अभियान के दौरान लगाए गए प्रमुख पौधों में शामिल थेर। दालचीनी, जयकृंदा, कुर्याल, नरंगी, माल्टा
आदि। इस अवसर पर निवर्तमान ग्राम प्रधान विजयपाल सिंह राणा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री सुनिता भट्ट, गीता भट्ट, महिला मंगल दल अध्यक्ष मुन्नी, दीपा रावत, आंगनबाड़ी
सहायिका अंशिका, शार्दूल, कार्तिक, शान्वी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
गिंवाला गांव में हरेला पर्व पर वन विभाग के सौजन्य से वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर वन दरोगा अंकित सकलानी, सरपंच दीपा देवी, ग्रामीण अनसूया प्रसाद मलासी,
पूर्व सैनिक गीताराम मलासी, श्रीमती तनुजा, श्रीमती पूनम, श्रीमती बीना, कुंवर सिंह बिष्ट सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हरेला
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और यूथ रेड क्रॉस के तत्वावधान में हर्षोल्लास के साथ हरेला पर्व
मनाया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर के सी दुद्पुड़ी ने हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए वृक्षारोपण किया और यह संदेश दिया कि यह
पर्व पर्यावरण व प्रकृति को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से पूरे उत्तराखंड में हर्ष के साथ मनाया जाता है। एनएसएस वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ विष्णु कुमार
शर्मा ने हरेला की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वृक्ष में जीवन प्रदान करते हैं अतः उनका संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है। प्रकृति को समर्पित इस पर्व पर "हरेला
का त्योहार मानाओं और धरती मां का ऋण चुकाओं" और "एक पेड़ मां के नाम" इस थीम पर महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया, जिसमें पीपल, रुद्राक्ष, फलदार वृक्ष
आम, नींबू लगाए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ तनुजा मौर्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सीताराम नैथानी, डॉ अंजना फर्स्वान, श्री
जितेंद्र सिंह, डॉ पूनम, डॉ शशि बाला रावत, प्रशासनिक अधिकारी श्री सुधीर नेगी, श्री जयवर्धन सिंह समस्त कर्मचारी और स्वयंसेवी उपस्थित रहे।