केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड शटल पार्किंग के पास गहरी खाई में जा गिरा व्यक्ति, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू
1 min read19/07/2025 8:27 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज गौरीकुंड।।
केदारनाथ यात्रा मार्ग के गौरीकुंड शटल पार्किंग के पास एक अज्ञात व्यक्ति गहरी खाई में जा गिरा। गनीमत यह रही कि उक्त व्यक्ति मंदाकिनी नदी में नहीं बहा। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रस्सी की मदद से खाई में उतरकर स्ट्रेचर से घायल व्यक्ति को सड़क मार्ग तक पहुंचाया, जिसके बाद घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
Advertisement

शनिवार शाम के करीब चार बजकर चालीस मिनट पर एसडीआरएफ को सूचना मिली कि गौरीकुंड के निकट एक व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया है। सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम इंचार्ज आशीष डिमरी के नेतृत्व में टीम घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाया। टीम ने 40 मीटर गहरी खाई में उतरकर बेहोशी की हालत में घायल व्यक्ति का रेस्क्यू किया। घायल को स्ट्रेचर और रस्सी की मदद से सावधानीपूर्वक निकालकर सड़क मार्ग तक पहुंचाया गया। जिसके बाद इलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है, जबकि उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है। एसडीआरएफ इंचार्ज आशीष डिमरी ने बताया कि गनीमत यह रही कि खाई में गिरा व्यक्ति मंदाकिनी नदी में नहीं बहा। नदी किनारे गिरने के बाद उक्त व्यक्ति बेहोश हो गया। टीम में अस्सिटेंट कमांडेंट सुनील यादव, इंस्पेक्टर अमृत लाल मीना, एसडीआरएफ टीम लीडर आशीष डिमरी सहित अन्य मौजूद थे।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड शटल पार्किंग के पास गहरी खाई में जा गिरा व्यक्ति, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









