दीपक बेंजवाल  / दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।। अगस्त्यमुनि ब्लॉक मुख्यालय के समीप गंगतल गाँव में बृहस्पतिवार शाम एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। यह घटना शाम साढें छह बजे के आसपास हुई जब 27 वर्षीय मनीषा गोस्वामी पत्नी पवन गोस्वामी गौशाला के समीप घास काट रही थी। अचानक हुए हमले में गुलदार ने मनीषा को झपट्टा मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला ने साहस दिखाते हुए शोर मचाया और जान बचाने के लिए खेतों से नीचे छलांग लगा दी। हो-हल्ला सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ महिला को सामुदायिक

Featured Image

स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि पहुँचाया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। मनीषा के हाथ और पांव में गहरे घाव हैं। घटना की सूचना पर वन विभाग अगस्त्यमुनि की टीम मौके और अस्पताल पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से गुलदार गांव के आसपास मंडरा रहा है। गुरुवार सुबह भी ग्रामीणों ने उसे एक पेड़ पर बैठा देखा था। ग्राम प्रधान गंगतल बिमला देवी, सभासद सिल्ली वार्ड हिमांशु भट्ट, देवी प्रसाद गोस्वामी, जगदंबा गोस्वामी, प्रकाश गोस्वामी, भूपेंद्र गोस्वामी ने बताया कि गुलदार की लगातार मौजूदगी से ग्रामीण भयभीत हैं। अब बच्चों और महिलाओं का अकेले बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने वन विभाग से महिला के इलाज में मदद और गाँव में पिजंड़ा लगाने और गुलदार को पकड़ने की माँग की है। दरअसल गुलदार के बढ़ते हमलों ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि पहाड़ की महिलाओं के लिए रोजमर्रा की ज़िंदगी कितनी जोखिम भरी हो चुकी है। जंगल और जानवरों से सहजीवन की परंपरा अब संघर्ष में बदलती जा रही है, और इसका सबसे अधिक भार महिलाओं को ही उठाना पड़ रहा है। बता दें कि इन दिनों रुद्रप्रयाग जनपद के कई गांवों से गुलदार के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे पहाड़ी जीवन और अधिक असुरक्षित होता जा रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है ताकि गांव में जनजीवन सामान्य हो सके।