श्रीनगर डेम से बरामद हुआ रूद्रप्रयाग निवासी लापता कामाक्षी रावत का शव, परिजनों में पसरा मातम
1 min read26/07/2025 10:03 pm
दस्तक पहाड न्यूज / रूद्रप्रयाग।।
तिलनी गांव की लापता 13 वर्षीय बालिका कामाक्षी रावत का शव शुक्रवार को श्रीनगर डेम से बरामद हुआ। 09 जुलाई से लापता चल रही बालिका की खोजबीन में जुटे परिजनों और स्थानीय लोगों के लिए यह खबर किसी गहरे सदमे से कम नहीं रही। कीर्तिनगर पुलिस द्वारा बरामद शव की पहचान के लिए परिजनों को बुलाया गया, जिन्होंने शव को कामाक्षी के रूप में पहचाना। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस के अनुसार, बालिका की मौत के कारणों का अभी तक कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिल पाया है। कीर्तिनगर पुलिस मामले की हर पहलू से जांच में जुटी हुई है। वहीं, इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।कामाक्षी की गुमशुदगी के बाद से परिवार ने दिन-रात उसकी तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। गांव के लोग भी लगातार प्रयासरत थे, लेकिन शव मिलने की खबर ने पूरे तिलनी गांव को शोक में डुबो दिया है।पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी के पास इस मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी है, तो वह तत्काल पुलिस को सूचित करे। कामाक्षी की असमय और रहस्यमयी मौत कई सवाल खड़े कर रही है, जिनके जवाब अब पुलिस जांच पर निर्भर हैं।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
श्रीनगर डेम से बरामद हुआ रूद्रप्रयाग निवासी लापता कामाक्षी रावत का शव, परिजनों में पसरा मातम
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129