दीपक बेंजवाल  / दस्तक पहाड न्यूज बसुकेदार।। तहसील बसुकेदार के अंतर्गत तालजामण थपोनी गांव में मंगलवार सुबह करीब 7 बजे भूस्खलन की बड़ी घटना सामने आई, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। भूस्खलन के चलते करीब 20 नाली भूमि पूरी तरह बर्बाद हो गई है, वहीं लगभग 35 परिवारों पर जानमाल का खतरा मंडरा रहा है। लगातार हो रहे पत्थर गिरने से मकानों को भी खतरा बना हुआ है। गांव के लोगों ने बताया कि जमीन दरकने के साथ ही ऊपर से लगातार पत्थर गिर रहे हैं। ग्रामीण मंगल सिंह, दिनेश सिंह, मुकेश, लोकेश, जय सिंह, राजपाल सिंह, शिशुपाल सिंह, वीरेंद्र कुमार, गिरीश कुमार, सुरेंद्र सिंह आदि ने कहा कि स्थिति बेहद भयावह होती जा रही है और किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से तुरंत राहत और स्थायी समाधान की मांग की है। ग्राम प्रधान दीनानाथ ने बताया कि बीते कुछ दिनों से वर्षा के

Featured Image

चलते जमीन में दरारें आने लगी थीं, लेकिन मंगलवार को अचानक बड़े स्तर पर भूस्खलन शुरू हो गया। वहीं पूर्व प्रधान शिवानंद नौटियाल ने चेताया कि यदि समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो पूरा इलाका आपदा की चपेट में आ सकता है। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व उपनिरीक्षक अपनी टीम सहित मौके पर पहुंच चुके हैं। स्थिति का जायजा लेने के बाद प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से खतरे की जद में आ चुके परिवारों के लिए टेंटों की व्यवस्था की है, ताकि अस्थायी रूप से उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखा जा सके। फिलहाल स्थानीय लोग बेहद दहशत में हैं और पहाड़ दरकने की आवाजों से रात भर जागने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि उन्हें सुरक्षित स्थान पर बसाया जाए और क्षेत्र को आपदा संभावित क्षेत्र घोषित कर विशेष राहत पैकेज दिया जाए।