अगस्त्यमुनि। दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। श्री अगस्त्य रामलीला कमेटी अगस्त्यमुनि की बैठक में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई। बैठक में सदस्यों ने कहा कि विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी बच्चों को कार्यक्रम से जोड़ते हुए राधा कृष्ण के वेश में डांस प्रतियोगिता आयोजित की जाय। विगत वर्ष के कार्यक्रम से सीख लेते हुए इस वर्ष दो वर्गों में इसे आयोजित करने की मांग उठी। चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि इस बार छोटे बच्चों के लिए बेबी शो का आयोजन किया जायेगा। जो कि तीन से सात वर्ष तक के बच्चों के लिए होगा। वहीं आठ से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए डांस शो आयोजित होगा। बेबी शो एवं डांस शो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चे राधा कृष्ण की जोड़ी में ही प्रतिभाग करेंगे। उक्त कार्यक्रम 16 अगस्त को प्रातः नौ बजे से खेल परिसर के इण्डोर स्टेडियम में आयोजित

Featured Image

होगा। वहीं सांय तीन बजे से पुराना देवल से अगस्त्यमुनि तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की भव्य झांकी निकाली जायेगी। बेबी शो एवं डांस शो में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को 15 अगस्त तक अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है। कार्यक्रम के दिन 16 अगस्त को कोई पंजीकरण नहीं होगा। बिना पंजीकरण के बच्चे कार्यक्रम में प्रतिभाग नहीं कर पायेंगे। बैठक के अन्त में उत्तरकाशी के धराली में अतिवृष्टि से आई आपदा में हुई जान माल की क्षति पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों की याद में कंेडिल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही घायलों की कुशलता हेतु प्रार्थना की गई। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी, सचिव विक्की आनन्द सजवाण, भूपेन्द्र बेंजवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी सनोज गुसाईं, माधव सिंह नेगी, गंगाराम संकलानी, सभासद उमा कैन्तुरा, हिमांश भट्ट, विनीता रौतेला, गजेन्द्र रौतेला, ललिता रौतेला, सौरव बिष्ट सहित कई सदस्य मौजूद रहे।