दस्तक पहाड न्यूज देहरादून।। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, देहरादून ने सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी करते हुए भारी से अति भारी बारिश की संभावना को लेकर जरूरी सावधानियां बरतने के निर्देश दिए हैं। यह चेतावनी भारत मौसम विज्ञान विभाग, नई दिल्ली द्वारा जारी पूर्वानुमान के आधार पर दी गई है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, उत्तराखंड के अनुसचिव प्रेम प्रकाश आर्य द्वारा जारी पत्र में 8-9 अगस्त 2025 तक राज्य के कई हिस्सों में भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके बाद 10 अगस्त से 13 अगस्त 2025 के मध्य

Featured Image

राज्य में बहुत भारी से अति भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।इसको देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने जनपदों में निम्नलिखित सावधानियां सुनिश्चित करें: 1. तहसील स्तर पर त्वरित व सतर्कता टीमों को सक्रिय रखा जाए। 2. किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में तत्काल जानकारी राज्य आपदा कंट्रोल रूम को दी जाए। 3. आवश्यक आपदा-प्रतिक्रिया टीमों को अलर्ट मोड में रखा जाए। 4. NH, PWD, PMGSY, ADB, BRO, WB, CPWD इत्यादि विभागों को भूस्खलन संभावित स्थलों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश। 5. ग्राम स्तर तक सूचनाएं एवं आपदा संबंधी उपकरण/वाहन आदि मुहैया करवाने की व्यवस्था। 6. नदियों, नालों, झीलों आदि के समीप बस्तियों को सतर्क रहने के निर्देश। 7. पर्यटन स्थलों, नदी किनारे व अन्य संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी। 8. मीडिया और जनसंचार के माध्यम से आम जनता को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जाए। 9. सभी आवश्यक सेवाओं को सक्रिय मोड पर रखा जाए। इस चेतावनी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने आम जनता से बेहद सतर्क रहने और बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलने की अपील की है। किसी भी आपात स्थिति में नीचे दिए गए राज्य आपदा नियंत्रण केंद्र के फोन नंबरों पर तत्काल संपर्क करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। 0135-2710335, 0135-2710343, टोल फ्री: 1070, 112, मोबाइल: 9058441404, 8218867005