दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि। पूरे देश में 15 अगस्त को आज़ादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। हर घर तिरंगा अभियान के तहत गलियों से लेकर छतों तक तिरंगे लहराए। लेकिन अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र के प्रमुख बैंक शाखाओं में इस उत्साह का अभाव साफ दिखा। सूत्रों के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक में स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज तक नहीं फहराया गया। यह नजारा देखकर स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए। बल्कि बैंक शाखाओं पर ताले लटके रहे। नगर के लोगों का कहना है कि यह केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि शहीदों के बलिदान और देश के सम्मान का प्रतीक है। जब निजी घरों में तिरंगा फहरा सकता है तो बैंकों में क्यों नहीं ? बता दें विजयनगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा अगस्त्यमुनि में विगत वर्षों तक ध्वजारोहण किया जाता रहा, लेकिन इस बार राष्ट्रीय

Featured Image

कर्तव्य की अनदेखी की गई।जनता ने इस घटना को गंभीर लापरवाही और असंवेदनशीलता करार देते हुए प्रशासन से तत्काल जांच और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं एक ओर नगर क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक शाखा स्कूली बच्चों की प्रभातफेरी प्रतियोगिता कराकर बच्चों के प्रोत्साहन के लिए पुरस्कार वितरत कर अनूठे अंदाज में स्वतंत्रता दिवस मनाती है। वही नगर क्षेत्र में स्थित चमोली जिला सहकारी बैंक ने अपने कर्मचारियों के साथ ध्वजारोहण और मिष्ठान वितरण कर राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया।