दस्तक न्यूज ब्यूरो।अगस्त्यमुनि।। अगस्त्यमुनि में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। श्री अगस्त्य रामलीला कमेटी द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बेबी शो एवं राधा कृष्ण नृत्य प्रतियोगिता के आयोजन के साथ ही भव्य एवं दिव्य श्रीकृष्ण झांकी का आयोजन किया गया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह के पहले सत्र में बेबी शो एवं राधा कृष्ण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तीन से सात वर्ष के बच्चों के लिए बेबी शो का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को राधा कृष्ण की जोड़ी में मंच पर बुलाया गया। जबकि

Featured Image

आठ से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए राधा कृष्ण नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें उन्हें राधा कृष्ण की जोड़ी में मंच पर नृत्य करना था। आयोजन को लेकर बच्चों एवं अभिभावकों में बड़ा उत्साह देखा गया। भारी बारिस के बाबजूद बड़ी संख्या में बच्चों ने प्रतिभाग किया। बेबी शो में आस्था एवं अन्यना की जोड़ी ने प्रथम पुरस्कार जीता। आकृति एवं अक्षित को द्वितीय, श्रीयान्वी एवं श्रेयस को तृतीय, अंश बेंजवाल एवं समीक्षा को चतुर्थ, देवांश एवं नक्षिता रड़वाल तथा अनुष्का एवं अंबिका को संयुक्त रूप से पंचम स्थान मिला। राधा कृष्ण नृत्य प्रतियोगिता में प्रिया एवं आराध्य की जोड़ी ने प्रथम पुरस्कार जीता जबकि दिया एवं हार्दिक ने द्वितीय, गार्गी एवं निवेदिता ने तृतीय, ओजस्वी एवं तनिष्का ने चतुर्थ तंथा अक्षिता एवं अनुध्या ने पंचम स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को आयोजकों द्वारा सांत्वना पुरस्कार दिया गया। रामलीला कमेटी ने सभी बच्चों एवं अभिभावकों के लिए भोजन व्यवस्था भी की गई थी। इण्डोर स्टेडियम अगस्त्यमुनि में प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि दर्जाधारी राज्य मंत्री उत्तराखण्ड महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती ऐश्वर्या रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने रामलीला कमेटी की इस अनूठी पहल के लिए सराहना करते हुए कहा कि सनातन धर्म की रक्षा हेतु ऐसे कार्यक्रम होने आवश्यक हैं जिसमें हमारी भविष्य की पीढ़ी अपनी संस्कृति को समझ सके। कहा कि इस कार्यक्रम से न केवल नन्हें मुन्ने बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है बल्कि हमें भी अपने बचपन को याद करने का अवसर दिलाया है। विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को अपने मोहपास में देर तक बांधे रखा। यह कार्यक्रम की सफलता है। कार्यक्रम को नवनिर्वाचित जिला पंचायत उपाध्यक्ष ऋतु नेगी ने भी सम्बोधित किया। कमेटी के सचिव विक्की आन्नद सजवाण ने सभी आगन्तुक अतिथियों एवं जनता का सहयोग हेतु आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। कमेटी के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नपं अगस्त्यमुनि, खेल विभाग, पुलिस प्रशासन एवं समिति के सभी सदस्यों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य गंगाराम सकलानी ने किया। जबकि कमलकांत सेमवाल, ललिता रौतेला तथा हेमन्त फर्स्वाण ने निर्णायक की भूमिका निभाई। श्री कृष्ण जन्माष्टी समारोह के दूसरे सत्र में सांय पांच बजे से जवाहरनगर से थाना अगस्त्यमुनि तक श्री कृष्ण झांकी एवं नृत्य मण्डली द्वारा भव्य एवं दिव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जो देर सांय तक चली। इस अवसर पर वीरांगना संगठन की अध्यक्ष माधुरी नेगी, राशिसं के अध्यक्ष आलोक रौथाण, अभिनव थपलियाल, कमेटी के संरक्षक श्रीनन्द जमलोकी, चन्द्र सिंह रावत, कमेटी के उपाध्यक्ष सौरव बिष्ट, प्रबन्धक सुशील गोस्वामी, माधव सिंह नेगी, बलदीप कण्डारी, नवीन बिष्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी, नपं सभासद उमा कैन्तुरा, हिमांशु भट्ट, विनीता रौतेला, कुसुम भट्ट, जितेन्द्र रावत, अखिलेश गोस्वामी, सनोज गुसाईं, जितेन्द्र रावत, मनवर नेगी, दीपक रावत आदि रहे।