दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।। मन्दाकिनी घाटी के प्राचीन श्री अगस्त्य मंदिर में भाद्रपद मास में जनकल्याण एवं लोकमांगल्य की कामना के लिए त्रिदिवसीय यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए रविवार को मंदिर प्रांगण में नाकोट पदान राजेन्द्र सिंह नेगी और मंदिर मठाधीश योगेश बेंजवाल की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। बैठक में मंदिर के आचार्य भूपेंद्र बेंजवाल ने पंचांग गणना कर आगामी 28 अगस्त से 30 अगस्त तक श्री महर्षि अगस्त्य मंदिर परिसर में यज्ञ संपन्न कराने का दिन निश्चित किया। आयोजन समिति ने

Featured Image

बताया कि इस धार्मिक अनुष्ठान में पंचकोटी क्षेत्र से जुड़े समस्त ग्रामवासी अपनी सहभागिता देंगे और परंपरा के अनुसार सामूहिक सहयोग से यज्ञ को संपन्न कराया जाएगा। बैठक में अगस्त्यमुनि सौड़ बचाओ अभियान पर भी चर्चा की गई। अभियान को तेज करने के लिए सभी क्षेत्रवासियों की एकजुटता का आवाह्न किया गया। सौड़ बचाओ अभियान संघर्ष समिति से जुड़े राजेश बेंजवाल ने कहा कि अगस्त्यमुनि मैदान मुनि महाराज की धार्मिक परंपराओं आस्थाओं का प्रतीक है, जिसे बचाने के लिए जनता अब जागरूक हो चुकी है। बैठक में आचार्य अनिल बेंजवाल, विनोद नेगी, धर्मेन्द्र रावत, आचार्य मदन मोहन बेंजवाल, दिनेश बेंजवाल, जगत सिंह रावत, सुनील नेगी, सूर्य प्रताप सिंह सहित कई श्रद्धालु व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।