रुद्रप्रयाग जनपद में प्रधानाचार्य सीधी भर्ती व पदोन्नति को लेकर माध्यमिक विद्यालयों में चौक डाउन, सरकार को कड़ा संदेश
1 min read18/08/2025 9:36 am
दस्तक पहाड न्यूज, अगस्त्यमुनि।।
राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर जनपद रुद्रप्रयाग के सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सोमवार 18 अगस्त 2025 से क्रमबद्ध आंदोलन की शुरुआत हो गई है। आंदोलन की प्रथम कड़ी के रूप में शिक्षकों ने विद्यालयों में चौक डाउन कर सरकार को कड़ा संदेश दिया।राजकीय शिक्षक संघ जनपद अध्यक्ष आलोक रौथाण ने बताया कि लंबे समय से प्रधानाचार्य सीधी भर्ती एवं पदोन्नति को लेकर शासन-प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस नीति सामने नहीं आई। इस कारण शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। जिले के ब्लॉक ऊखीमठ के 22, अगस्त्यमुनि के 59 और जखोली के 35 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों ने एकजुट होकर चौक डाउन कर संगठन को मजबूती प्रदान की। शिक्षकों का कहना है कि यदि उनकी मांगें समयबद्ध पूरी नहीं होतीं, तो आंदोलन की तीव्रता और बढ़ाई जाएगी। जिला मंत्री शंकर भट्ट ने कहा कि पूर्व में भी सरकार ने आश्वासन दिया था, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। “आज प्रदेशभर के शिक्षक अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं,” उन्होंने कहा। वहीं संगठन के संरक्षक नरेश भट्ट ने स्पष्ट किया कि जब तक शासनादेश जारी नहीं होता, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी। ब्लॉक अध्यक्ष अगस्त्यमुनि अंकित रौथाण ने कहा कि आंदोलन के दौरान छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन का नुकसान पूरी तरह से सरकार और विभाग की जिम्मेदारी होगी। यदि सरकार वास्तव में शिक्षा और शिक्षकों को लेकर गंभीर है तो उसे तुरंत मांगें मान लेनी चाहिए। शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगे जल्द नहीं मानी गईं तो अगला चरण ब्लॉक मुख्यालयों, मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय और निदेशालय स्तर पर धरना-प्रदर्शन होगा।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
रुद्रप्रयाग जनपद में प्रधानाचार्य सीधी भर्ती व पदोन्नति को लेकर माध्यमिक विद्यालयों में चौक डाउन, सरकार को कड़ा संदेश
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129