देहरादून।। उत्तराखंड में विपक्ष के कद्दावर नेता हरक सिंह रावत का ऐसा बयान सामने आया है जिसमे सियासी गलियारे में हलचल मचा दी है। हरक सिंह की माने को विधानसभा सत्र के नाम पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों मिलकर जनता के साथ धोखा करते हैं।विपक्ष सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग करता लेकिन कुल मिलाकर गैरसैण का सत्र महज तीन दिन का ही हो पाता है। 19 अगस्त से आरंभ हो रहा मानसून सत्र -विधानसभा का मानसून सत्र 19 अगस्त से 22 अगस्त तक गैरसैंण में आयोजित किया जा रहा है। सत्र से पहले विपक्ष लगातार सत्र की

Featured Image

समयावधि को बढ़ाने की मांग करता रहा है।अब वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने गैरसैण में होने जा रहे सत्र को लेकर बयान देते हुए कहा कि जब मैं सच बोलता हूं तो बहुतों को दिक्कत होती है। गैरसैण में सत्र कराना उत्तराखंड की जनता के साथ धोखा करना होता है ।पक्ष और विपक्ष आपस में मिलकर तीन दिन में सत्र को निपटा देते है और हेलीकॉप्टर का इंतजार किया जाता है कि कब यहां से भागा जाए। मंत्रियों और विधायको के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं भी हो जाती हैं। उन्होंने कहा मैने कांग्रेस और भाजपा मे रहते हुए गैरसैण का हाल देखा है। मै लाग लपेट की भाषा नही जानता इसीलिए जब में सच बोलता हूं तो वह लोगों को रास नही आता। भाजपा ने कहा हरक सिंह रावत का कोई भरोसा नही - कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री ने गैरसैंण में होने जा रहे सत्र में होने वाली व्यवस्थाओं को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं हरक सिंह रावत का कहना है कि विधायकों और मंत्रियों के लिए व्यवस्थाएं की जाती है लेकिन अन्य कर्मचारियों के लिए कोई व्यवस्था ही नहीं होती है , इसलिए गैरसैण के नाम पर सिर्फ धोखा दिया जा रहा है । हरक सिंह के बयान पर भाजपा विधायक भरत चौधरी ने कहा हरक सिंह रावत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह उत्तराखंड की राजनीति के एक नागीना हैं। भरत चौधरी ने कहा कि हरक सिंह रावत का इतिहास पूरा उत्तराखंड की जनता जानती है। वह सुबह कुछ कहते हैं और रात को क्या कहते हैं। भाजपा विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि हरक सिंह रावत इतनी तेजी से भागते हैं कि भागते-भागते वह खुद इतनी दूर निकल गए जहां से वापसी का कोई रास्ता अब उनको मिल नहीं रहा है।