विद्युत विभाग की लापरवाही से गई जान! 11 केवी लाइन की चपेट में आया युवक
1 min read23/08/2025 9:05 pm
- मकानों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन बनी मौत का कारण, परिजनों ने मांगा मुआवजा
- रुद्रप्रयाग में करंट हादसा: 45 वर्षीय युवक की मौत, विभाग पर लापरवाही का आरोप
दस्तक पहाड न्यूज रुद्रप्रयाग। जिला मुख्यालय में शनिवार को पानी की पाइपलाइन का कार्य कर रहे एक युवक की 11 केवी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया। जानकारी के अनुसार, पुनाड़ निवासी 45 वर्षीय दिनेश प्रसाद नौटियाल पुत्र राजेंद्र प्रसाद नौटियाल सुबह करीब 10 बजे पानी की लाइन से जुड़ा कार्य कर रहे थे। इसी दौरान मकान के ऊपर से गुजर रही 11 केवी की लाइन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गए। स्थानीय लोग तुरंत उन्हें जिला चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की।घटना की सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और वहां कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि 11 केवी की लाइन कई घरों के ऊपर से गुजर रही है। बार-बार शिकायत के बावजूद विभाग ने अब तक इन्हें सुरक्षित नहीं किया, जिसके चलते आए दिन खतरा बना रहता है।नगर सभासद नमन शर्मा ने भी विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि बाल्मीकि बस्ती सहित कई स्थानों पर हाईटेंशन लाइन मकानों के बेहद करीब है। उन्होंने पीड़ित परिवार को विद्युत विभाग व जल संस्थान से तत्काल मुआवजा देने की मांग की।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
विद्युत विभाग की लापरवाही से गई जान! 11 केवी लाइन की चपेट में आया युवक
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129