कालीमठ घाटी की भगवती चामुण्डा देवी की प्रथम चरण की दिवारा यात्रा 15 वर्षों बाद विधिवत शुरू
1 min read24/08/2025 5:51 pm
लक्ष्मण नेगी, ऊखीमठ : कालीमठ घाटी के शीर्ष पर चौरा नामक सिद्धपीठ पर विराजमान भगवती चामुण्डा देवी की प्रथम चरण की दिवारा यात्रा 15 वर्षों बाद विधिवत शुरू हो गयी है।दिवारा यात्रा के आयोजन से कालीमठ घाटी का वातावरण भक्तिमय बना हुआ तथा प्रथम चरण की दिवारा के दौरान भगवती चौमुण्डा देवी केदारनाथ सहित केदार घाटी के तीर्थ व गांवों का भ्रमण कर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देगी तथा दिवारा यात्रा के जाल मल्ला पहुंचने पर प्रथम चरण की दिवारा यात्रा का समापन होगा। दिवारा यात्रा के शुभारंभ अवसर पर जाल मल्ला , जाल तल्ला, चौमासी ,चिलौण्ड व खोन्नू सहित कालीमठ घाटी के दर्जनों गांवों के हजारो भक्तों ने शामिल होकर पुण्य अर्जित किया। रविवार को आचार्य रोहन देवशाली , अमित भट्ट, राजेन्द्र प्रसाद देवशाली , पुरूषोत्तम भट्ट व प्रकाश भट्ट ने भगवती चामुण्डा की तपस्थली चौरा मे पंचाग पूजन के तहत भगवती चामुण्डा ,जाखराजा सहित तैतीस कोटि देवी – देवताओं का आवाह्न कर आरती उतारी तथा श्रद्धालुओ द्वारा भगवती चामुण्डा की डोली सहित दिवारा यात्रा मे साथ चलने वाले अनेक देवी – देवताओं के निशानों का विशेष श्रृंगार किया तथा विद्वान आचार्यों ने पुन: डोली सहित सभी देवी – देवताओं के निशानों की आरती उतारीदोपहर बाद भगवती चामुण्डा देवी की दिवारा यात्रा का शुभारंभ होते ही सम्पूर्ण भूभाग भगवती की जयकारों से गुंजायमान हो उठा तथा कई देवी – देवता नर रूप मे अवतरित हुए तथा प्रथम चरण दिवारा यात्रा के निर्विघ्न सम्पन्न होने का आशीर्वाद भक्तो को दिया । भगवती चामुण्डा की डोली ने मन्दिर की तीन परिक्रमा की तथा भक्तो ने लाल – पीले वस्त्र अर्पित कर मनौती मांगी। भक्तों को आशीर्वाद देने के बाद भगवती चामुण्डा देवी की दिवारा यात्रा जाल मल्ला भण्डार गृह के लिए रवाना हुई तो ब्राह्मणों ने वेद ऋचाओं व महिलाओं ने धार्मिक भजनों से दिवारा यात्रा की अगुवाई की। प्रथम चरण की दिवारा यात्रा के शुभारंभ अवसर पर शिरकत करते हुए केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि भगवती चामुण्डा देवी की महिमा का विस्तृत वर्णन वेद – पुराणों में मिलता है। उन्होंने कहा कि धार्मिक, आध्यात्मिक, पौराणिक व सांस्कृतिक के क्षेत्र मे कालीमठ घाटी की विशिष्ट पहचान है। उन्होंने विधायक निधि से चामुण्डा मन्दिर व मन्दिर परिसर सौन्दर्यीकरण के लिए दस लाख रुपए देने की घोषणा की। राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड मे देवी – देवताओं के दिवारा भ्रमण की परम्परा युगों पूर्व की है तथा वर्तमान समय मे भी भक्तो द्वारा इन परम्पराओं का निर्वहन निःस्वार्थ भाव से किया जा रहा है।
इस मौके पर ज्येष्ठ प्रमुख राकेश नेगी , जिला पंचायत सदस्य ल्वारा सुबोध बगवाडी , सरोज देवी , प्रधान बुरूवा मदन भट्ट, भाजपा ऊखीमठ मण्डल अध्यक्ष दलवीर नेगी , गुप्तकाशी किरन शुक्ला , उद्योगपति खुशहाल नेगी , समिति अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सत्कारी , उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह तिन्दोरी , सचिव तीरथ सिंह राणा , सलाहकार रामचन्द्र सिंह राणा , त्रिलोक सिंह रावत, कोषाध्यक्ष योगम्बर सिंह रावत, संरक्षक कृपाल सिंह राणा, सुमन जमलोकी , सत्यानन्द भट्ट, कैलाश भट्ट, सुरेशानन्द गौड, बीरेन्द्र सिंह रावत, दिनेश सत्कारी ,मुलायम तिन्दोरी ,विपिन सेमवाल, रमेश नौटियाल, प्रदीप राणा , मोहन सिंह राणा , अंजू नौटियाल, बलवन्त रावत, पवन राणा , विराट भट्ट, लक्की नेगी , विनीता राणा सहित कालीमठ घाटी के विभिन्न गांवों के जनप्रतिनिधि , समिति के पदाधिकारी , सदस्य व हजारो श्रद्धालु मौजूद रहे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
कालीमठ घाटी की भगवती चामुण्डा देवी की प्रथम चरण की दिवारा यात्रा 15 वर्षों बाद विधिवत शुरू
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129