रूद्रप्रयाग : प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक, पदोन्नति और स्थानान्तरण मुद्दों पर शिक्षकों ने जताई नाराजगी
1 min read
25/08/20252:38 pm
दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।। प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद रूद्रप्रयाग की जनपदीय संयुक्त कार्यसमिति की त्रैमासिक बैठक रविवार को अगस्त्यमुनि स्थित प्राथमिक शिक्षक संघ भवन में जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह झिंक्वाण की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में शिक्षकों ने पदोन्नति, स्थानान्तरण और चयन/प्रोन्नत वेतनमान सहित कई लंबित मुद्दों पर गहरी नाराजगी व्यक्त की।जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह झिंक्वाण ने गत बैठक (12 मई 2025) से अब तक जिला संगठन द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने सचिव, उत्तराखंड शासन के 21 अगस्त 2025 के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि शासन ने सभी विभागों में रिक्तियों के सापेक्ष 15 सितम्बर 2025 तक पदोन्नति प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं, ऐसे में जनपद में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नति सूची जारी की जानी चाहिए।
शिक्षक प्रतिनिधियों ने कहा कि दशकों से पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे शिक्षक बिना प्रमोशन पाए सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जबकि विद्यालयों में पद खाली पड़े हैं। कई विद्यालय प्रभारियों के भरोसे संचालित हो रहे हैं जिससे शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। वरिष्ठता अपडेट न होने और पदोन्नति की प्रक्रिया में लगातार देरी को शिक्षकों ने गंभीर लापरवाही बताया। बैठक में यह भी कहा गया कि शिक्षकों को पठन-पाठन के बजाय ऑनलाइन कार्यों और सूचनाओं में उलझाकर शिक्षा व्यवस्था को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि शिक्षकों को ऑनलाइन कार्यों से मुक्त रखते हुए इसके लिए अलग संसाधन विकसित किए जाएं।स्थानान्तरण प्रक्रिया को लेकर भी बैठक में गहरी नाराजगी व्यक्त की गई। कहा गया कि वार्षिक स्थानान्तरण 2025 में अनावश्यक देरी से दुर्गम क्षेत्रों में लंबे समय से सेवाएं दे रहे शिक्षकों में भारी आक्रोश है। रिक्तियों में विसंगतियां, पदों को छिपाने और मनमाने तरीके से भरने के आरोप भी लगाए गए। शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि विसंगतियां दूर नहीं की गईं तो उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई जाएगी।विकास खंड ऊखीमठ में लंबे समय से उप शिक्षा अधिकारी का पद रिक्त होने पर भी गहरी चिंता जताई गई। कहा गया कि प्रभार देख रहे खंड शिक्षा अधिकारी अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ कार्यालय को पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे हैं, जिससे सुदूरवर्ती क्षेत्रों के शिक्षकों की समस्याएं अनसुलझी रह जाती हैं। संघ ने सरकार से स्थाई उप शिक्षा अधिकारी की तैनाती की मांग की।बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि प्राथमिक शिक्षक संघ, राजकीय शिक्षक संघ द्वारा चलाए जा रहे राज्यव्यापी आंदोलन का समर्थन करेगा और सरकार से न्यायोचित मांगों का तत्काल समाधान करने की मांग करेगा। बैठक में अनूप नेगी, लक्ष्मी नेगी, कैलाश मैठाणी, विजय राम गोस्वामी, शिव प्रसाद भट्ट, अरविंद सकलानी और अवतार सिंह राजपूत सहित कई प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्रीय मुद्दे रखे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित काला और कोषाध्यक्ष रघुबीर सिंह बुटोला ने संगठन की मजबूती के लिए क्षेत्रीय स्तर पर नियमित बैठकें आयोजित करने पर जोर दिया। बैठक के अंत में स्वर्गीय बंशीधर गौड़ (पूर्व कोषाध्यक्ष व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ रूद्रप्रयाग) और उधम सिंह नगर जनपद के जिला मंत्री दीपक फरतियाल के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गई। बैठक का संचालन जिला महामंत्री दिनेश चंद्र भट्ट ने किया।
रूद्रप्रयाग : प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक, पदोन्नति और स्थानान्तरण मुद्दों पर शिक्षकों ने जताई नाराजगी
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।। प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद रूद्रप्रयाग की जनपदीय संयुक्त कार्यसमिति की त्रैमासिक बैठक रविवार को अगस्त्यमुनि स्थित
प्राथमिक शिक्षक संघ भवन में जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह झिंक्वाण की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में शिक्षकों ने पदोन्नति, स्थानान्तरण और चयन/प्रोन्नत
वेतनमान सहित कई लंबित मुद्दों पर गहरी नाराजगी व्यक्त की।जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह झिंक्वाण ने गत बैठक (12 मई 2025) से अब तक जिला संगठन द्वारा की गई कार्यवाही का
विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने सचिव, उत्तराखंड शासन के 21 अगस्त 2025 के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि शासन ने सभी विभागों में रिक्तियों के सापेक्ष 15 सितम्बर 2025
तक पदोन्नति प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं, ऐसे में जनपद में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और सहायक अध्यापकों के
रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नति सूची जारी की जानी चाहिए।
शिक्षक प्रतिनिधियों ने कहा कि दशकों से पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे शिक्षक बिना प्रमोशन पाए सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जबकि विद्यालयों में पद खाली पड़े
हैं। कई विद्यालय प्रभारियों के भरोसे संचालित हो रहे हैं जिससे शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। वरिष्ठता अपडेट न होने और पदोन्नति की प्रक्रिया में
लगातार देरी को शिक्षकों ने गंभीर लापरवाही बताया। बैठक में यह भी कहा गया कि शिक्षकों को पठन-पाठन के बजाय ऑनलाइन कार्यों और सूचनाओं में उलझाकर शिक्षा
व्यवस्था को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि शिक्षकों को ऑनलाइन कार्यों से मुक्त रखते हुए इसके लिए अलग संसाधन विकसित किए
जाएं।स्थानान्तरण प्रक्रिया को लेकर भी बैठक में गहरी नाराजगी व्यक्त की गई। कहा गया कि वार्षिक स्थानान्तरण 2025 में अनावश्यक देरी से दुर्गम क्षेत्रों में
लंबे समय से सेवाएं दे रहे शिक्षकों में भारी आक्रोश है। रिक्तियों में विसंगतियां, पदों को छिपाने और मनमाने तरीके से भरने के आरोप भी लगाए गए। शिक्षकों ने
चेतावनी दी कि यदि विसंगतियां दूर नहीं की गईं तो उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई जाएगी।विकास खंड ऊखीमठ में लंबे समय से उप शिक्षा अधिकारी का पद रिक्त होने पर
भी गहरी चिंता जताई गई। कहा गया कि प्रभार देख रहे खंड शिक्षा अधिकारी अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ कार्यालय को पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे हैं, जिससे सुदूरवर्ती
क्षेत्रों के शिक्षकों की समस्याएं अनसुलझी रह जाती हैं। संघ ने सरकार से स्थाई उप शिक्षा अधिकारी की तैनाती की मांग की।बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया
कि प्राथमिक शिक्षक संघ, राजकीय शिक्षक संघ द्वारा चलाए जा रहे राज्यव्यापी आंदोलन का समर्थन करेगा और सरकार से न्यायोचित मांगों का तत्काल समाधान करने की
मांग करेगा। बैठक में अनूप नेगी, लक्ष्मी नेगी, कैलाश मैठाणी, विजय राम गोस्वामी, शिव प्रसाद भट्ट, अरविंद सकलानी और अवतार सिंह राजपूत सहित कई प्रतिनिधियों
ने अपने क्षेत्रीय मुद्दे रखे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित काला और कोषाध्यक्ष रघुबीर सिंह बुटोला ने संगठन की मजबूती के लिए क्षेत्रीय स्तर पर नियमित बैठकें
आयोजित करने पर जोर दिया। बैठक के अंत में स्वर्गीय बंशीधर गौड़ (पूर्व कोषाध्यक्ष व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ रूद्रप्रयाग) और उधम सिंह नगर
जनपद के जिला मंत्री दीपक फरतियाल के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गई। बैठक का संचालन जिला महामंत्री दिनेश चंद्र भट्ट ने किया।