दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। अगस्त्यमुनि।। शत प्रतिशत पदोन्नति, स्थानान्तरण, प्रधानाचार्य सीधी भर्ती निरस्त करने तथा अन्य लम्बित मांगों को लेकर राजकीय शिक्षक संघ के चरण बद्ध आन्दोलन के क्रम में आज ब्लाॅक अगस्तयमुनि की शाखा ने अध्यक्ष अंकित रौथाण के नेतृत्व में खण्ड शिक्षा कार्यालय अगस्त्यमुनि में एक दिवसीय धरना दिया। जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। विदित है कि राशिसं के बैनर तले विगत 18 अगस्त से आन्दोलनरत हैं पहले चरण में चाॅक डाउन कार्यक्रम के बाद अब बीईओ कार्यालयों में एक दिवसीय धरना दिया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के अनुसार आज विकास खण्ड अगस्त्यमुनि के शिक्षक एवं शिक्षिकायें सुबह से खण्ड शिक्षा कार्यालय अगस्त्यमुनि में एकत्रित होने लगे थे। दस बजे से धरना कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। धरना स्थल पर हुई सभा को सम्बोधित

Featured Image

करते हुए राशिसं के ब्लाॅक अध्यक्ष अंकित रौथाण ने कहा कि हम वर्षों से पदोन्नति की मांग कर रहे हैं परन्तु आज भी हमारा साथी जिस पद पर सेवा में आया, उसी पद से सेवानिवृत हो रहा है। इससे शिक्षकों में भारी निराशा का भाव पैदा हो रहा है। सरकार सीधी भर्ती का शिगूफा छोड़कर शिक्षकों को आपस में बांटना चाहती है। संघ इस सीमित विभागीय भर्ती का पूर्ण विरोध करता है। पूर्व जनदीय अध्यक्ष हर्षवर्धन रावत ने सरकार पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जानबूझकर पदोन्नति नहीं करना चाहती है। यदि सरकारी विद्यालयों को योग्य प्रधानाचार्य एवं प्रवक्ता मिलेंगे तो शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी। जिला उपाध्यक्ष शीशपाल पंवार ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने हमारी जायज मांगों की अनदेखी की तो शिक्षक प्रदेश व्यापी हड़ताल करने को बाध्य होंगे। सभा को त्रिलोक जगवाण, मोहन चन्द्र बर्त्वाल, महिपाल कोहली, विनोद भट्ट, रीना बागड़ी आदि ने भी सम्बोधित किया। सभा का संचालन ब्लराॅक मंत्री संदीप भट्ट ने किया। इस अवसर पर मंडलीय सदस्य विनय करासी, सुनील मैठाणी, गंगाराम सकलानी, कुसुम भट्ट, लक्ष्मी रावत, लक्ष्मी सजवाण, सुमन मैठाणी, शशि गुसाईं, विजय पाल लाल, पंकज कठैत, जय प्रकाश चैकियाल, योगम्बर कण्डारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकायें मौजूद रही।