दस्तक पहाड न्यूज  एनडीआरएफ की तत्परता से वासुकी ताल ट्रैक पर लापता चिकित्सक को सुरक्षित निकाला गया। जानकारी देते हुए एनडीआरएफ की 15वीं वाहिनी के निरीक्षक संजय भट्ट ने बताया कि 24 अगस्त को केदारनाथ के सेक्टर मजिस्ट्रेट नवजोत सिंह पाल द्वारा एनडीआरएफ को सूचित किया कि केदारनाथ अस्पताल के 11 चिकित्सक वासुकी ताल ट्रैकिंगपर गये थे। दल के 10 सदस्य सकुशल श्री केदारनाथ बेस कैम्प पर पहुंच गये। परन्तु एक सदस्य डाॅ. लोकेश (37 वर्ष) वासुकी ताल ट्रैक पर लापता हो गये हैं। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की 15 वीं बटालियन की टीम ने तुरन्त सर्च आॅपरेशन शुरू किया। अथक प्रयासों के बाद टीम आज प्रातः 8.55 बजे डाॅ. लोकेश को पहाड़ की चोटी पर सुरक्षित रूप से खोज निकाला। चिकित्सक की स्वास्थ्य स्थिति सामान्य पाई गई। सुबह 9.15 बजे टीम डाॅ लोकेश को लेकर वापस बेस कैम्प के लिए रवाना हुई। इस पूरे

Featured Image

अभियान के दौरान एनडीआरएफ की टीम ने विषम भौगोलिक परिस्थितियों, दुर्गम पहाड़ी रास्तें और सीमित संसाधनों के बाबजूद अपने साहस, अनुशासन, और अदम्य इच्छाशक्ति का परिचय दिया। स्थानीय प्रशासन, क्षेत्रीय अधिकारियों एवं फारेस्ट गार्ड के तालमेल ने इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।