रूद्रप्रयाग में ज्वैलर्स की दुकान में की आभूषण चोरी, पकड़े गए साजिद व रूकसाना, मिली तीन-तीन वर्ष के कठोर कारावास की सजा
1 min read25/08/2025 5:59 pm
दस्तक पहाड न्यूज रुद्रप्रयाग।।
जनपद रूद्रप्रयाग के मैन बाजार स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान मे अभियुक्त साजिद व रूकसाना द्वारा ज्वैलरी खरीदने का बहाना बना कर दुकानदार का ध्यान भटकाते हुए अपनी बातो मे उलझा कर दुकान से सोने के आभूषण चोरी कर लिये गये। उक्त घटना दुकान की सी०सी०टी०वी० कैमरे की फुटेज मे कैद हो गयी। उक्त चोरी के सम्बन्ध मे दुकानदार द्वारा एक तहरीर थाना रूद्रप्रयाग मे लिखाई तथा पुलिस द्वारा विवेचना करते हुये अभियुक्तणो के विरूद्ध आरोप पत्र माननीय न्यायालय मे प्रस्तुत किया। जहा मा० न्यायालय मे विचारण हुआ। आज दिनांक 25.08.2025 को न्यायालय माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अशोक कुमार सैनी की अदालत ने फैसला सुनाया तथा अभियुक्त साजिद एवं रूकसाना को धारा 380 भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत दोषी पाते हुये तीन-तीन वर्ष का कठोर कारावास तथा दो-दो हजार रूपये के जुर्माने दण्डित किया गया जर्माना अदा ना करने पर प्रत्येक अभियुक्तगण तीन-तीन माह का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतेगे ।तथा धारा 411 भारतीय दण्ड संहिता मे उपरोक्त दोनो अभियुक्तगणो को दोषी पाते हुये एक-एक वर्ष का कठोर कारावास तथा एक-एक हजार रूपये के जुर्माने से दण्डित किया गया। जुर्माना अदा ना करने पर प्रत्येक अभियुक्तगण एक-एक माह का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतेगे। राज्य सरकार की ओर से उक्त मामले मे प्रभावी पैरवी अभियोजन अधिकारी, प्रमोद चन्द्र आर्य द्वारा की गईl
Read Also This:
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
रूद्रप्रयाग में ज्वैलर्स की दुकान में की आभूषण चोरी, पकड़े गए साजिद व रूकसाना, मिली तीन-तीन वर्ष के कठोर कारावास की सजा
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129