पहाड़ में सनसनीखेज चोरी : सड़क किनारे से पूरा पिकअप ट्रक गायब, पुलिस से मिला व्यापार संघ प्रतिनिधिमंडल, जताई चिंता
1 min read
26/08/20255:27 pm
दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।।
केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार रात एक चौंकाने वाली चोरी की घटना ने पूरे इलाके को सकते में डाल दिया। अज्ञात चोरों ने देवनगर बनियाड़ी क्षेत्र से सड़क किनारे खड़ा एक पिकअप ट्रक ही उड़ा लिया। नगर क्षेत्र में इस तरह की यह पहली बड़ी वारदात बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, वाहन मालिक प्रमोद रावत ने बताया कि उनका पिकअप (UK 13 CA 1080) अनिल के नाम से रजिस्टर्ड है। शनिवार रात रोज की तरह सप्लाई करने के बाद उन्होंने वाहन घर के पास खड़ा कर दिया था। रविवार को पूरा दिन वाहन वहीं खड़ा रहा, लेकिन सोमवार सुबह जब वे देखने पहुंचे तो ट्रक गायब मिला। सिल्ली क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में रात करीब एक बजे ट्रक रुद्रप्रयाग की ओर जाता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद पीड़ित ने तुरंत अगस्त्यमुनि थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों में दहशत – इस घटना के बाद नगर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि बारिश का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। स्थानीय निवासियों ने रात में पुलिस गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने की मांग की है।
पुलिस की कार्रवाई – अगस्त्यमुनि थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और ट्रक की लोकेशन ट्रेस करने के लिए आसपास के क्षेत्रों में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
नगर उद्योग व्यापार मंडल ने जताई चिंता – नगर उद्योग व्यापार मंडल अगस्त्यमुनि ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में बाहरी मजदूरों, व्यक्तियों के सख्ती से सत्यापन कराने की मांग की है। व्यापार मंडल का कहना है कि अगस्त्यमुनि में थाना बनने के बाद चोरी की घटनाओं में कमी आई थी, लेकिन हाल के दिनों में नगर में बाहरी लोगों की आवाजाही बढ़ने से आपराधिक घटनाएं फिर से सामने आ रही हैं। व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री मोहन रौतेला, नगर अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह नेगी, महामंत्री मनीष विष्ट और कोषाध्यक्ष विक्रम नेगी ने संयुक्त रूप से कहा कि यदि समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए तो व्यापारियों का विश्वास पुलिस-प्रशासन से उठ जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि चोरी की घटनाओं को रोकने और दोषियों को पकड़ने के लिए प्रशासन को तत्काल प्रभावी कार्रवाई करनी होगी।
अगस्त्यमुनि व्यापार संघ ने जताई नाराज़गी – अगस्त्यमुनि व्यापार संघ ने आज मंगलवार को आपात बैठक कर चोरी की घटना पर कड़ी नाराज़गी जताई। संघ के पदाधिकारियों ने मांग रखी है कि चोरी हुए ट्रक की बरामदगी के लिए पुलिस विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करे। साथ ही, मुख्य बाजारों और राजमार्ग पर नियमित गश्त बढ़ाई जाए और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी बढाई जाए।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
पहाड़ में सनसनीखेज चोरी : सड़क किनारे से पूरा पिकअप ट्रक गायब, पुलिस से मिला व्यापार संघ प्रतिनिधिमंडल, जताई चिंता
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।।
केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार रात एक चौंकाने वाली चोरी की घटना ने पूरे इलाके को सकते में डाल दिया। अज्ञात चोरों ने देवनगर बनियाड़ी क्षेत्र से
सड़क किनारे खड़ा एक पिकअप ट्रक ही उड़ा लिया। नगर क्षेत्र में इस तरह की यह पहली बड़ी वारदात बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, वाहन मालिक प्रमोद रावत ने
बताया कि उनका पिकअप (UK 13 CA 1080) अनिल के नाम से रजिस्टर्ड है। शनिवार रात रोज की तरह सप्लाई करने के बाद उन्होंने वाहन घर के पास खड़ा कर दिया था। रविवार को पूरा
दिन वाहन वहीं खड़ा रहा, लेकिन सोमवार सुबह जब वे देखने पहुंचे तो ट्रक गायब मिला। सिल्ली क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में रात करीब एक बजे ट्रक
रुद्रप्रयाग की ओर जाता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद पीड़ित ने तुरंत अगस्त्यमुनि थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों में दहशत - इस घटना के बाद नगर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि बारिश का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम
दिया। स्थानीय निवासियों ने रात में पुलिस गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने की मांग की है।
पुलिस की कार्रवाई - अगस्त्यमुनि थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और ट्रक की लोकेशन ट्रेस करने के लिए आसपास के क्षेत्रों में
चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
नगर उद्योग व्यापार मंडल ने जताई चिंता - नगर उद्योग व्यापार मंडल अगस्त्यमुनि ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में बाहरी मजदूरों, व्यक्तियों के
सख्ती से सत्यापन कराने की मांग की है। व्यापार मंडल का कहना है कि अगस्त्यमुनि में थाना बनने के बाद चोरी की घटनाओं में कमी आई थी, लेकिन हाल के दिनों में नगर
में बाहरी लोगों की आवाजाही बढ़ने से आपराधिक घटनाएं फिर से सामने आ रही हैं। व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री मोहन रौतेला, नगर अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह नेगी,
महामंत्री मनीष विष्ट और कोषाध्यक्ष विक्रम नेगी ने संयुक्त रूप से कहा कि यदि समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए तो व्यापारियों का विश्वास पुलिस-प्रशासन से उठ
जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि चोरी की घटनाओं को रोकने और दोषियों को पकड़ने के लिए प्रशासन को तत्काल प्रभावी कार्रवाई करनी होगी।
अगस्त्यमुनि व्यापार संघ ने जताई नाराज़गी - अगस्त्यमुनि व्यापार संघ ने आज मंगलवार को आपात बैठक कर चोरी की घटना पर कड़ी नाराज़गी जताई। संघ के
पदाधिकारियों ने मांग रखी है कि चोरी हुए ट्रक की बरामदगी के लिए पुलिस विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करे। साथ ही, मुख्य बाजारों और राजमार्ग पर नियमित
गश्त बढ़ाई जाए और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी बढाई जाए।