दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। अगस्त्यमुनि।।। मै ईश्वर की शपथ लेता हूं कि ....... शपथ लेने के साथ ही छोटी सरकार का गठन हो गया। मन्दाकिनी (अगस्त्यमुनि) ब्लॉक के सभागार में आज कुल 159 ग्राम प्रधानों में से केवल 41 ग्राम प्रधान ही शपथ ले पाये। क्योंकि इन्हीं ग्राम पंचायतों में दो तिहाई से अधिक ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्वाचन हो पाया है। अन्य ग्राम पंचायतों में पंचायत सदस्यों के पद रिक्त होने से उनका गठन नहीं हो पाया। 41 ग्राम प्रधानों के साथ इन ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों ने भी शपथ ली। इसके साथ ही इन 41 ग्राम पंचायतों में कल से काम काज प्रारम्भ हो जायेगा। ब्लॉक सभागार में पहले ग्राम प्रधानों को खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। वहीं ग्राम पंचायत सदस्यों को सहायक विकास अधिकारी पंचायत देवेन्द्र सिंह

Featured Image

नेगी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। ग्राम पंचायत प्रधानों एवं पंचायत सदस्यों को बधाई देते हुए बीडीओ प्रवीण भट्ट ने कहा कि ग्राम पंचायत की बैठक में गांव के विकास की रूप रेखा तैयार होनी है। कहा कि सम्य समय पर सभी विभागों से सामजस्य बिठाते हुए विभागों की योजनाओं से ग्रामीण जनता के हित में कार्य करें। कहा कि बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधियों के पद रिक्त रहने से ग्राम पंचायतों का गठन नहीं हो पाया है। शीघ्र ही इस सम्बन्ध में चुनाव आयोग इनके चुनावों की घोषणा करेगंे। जिसके बाद छूटी हुई ग्राम पंचायतों में भी काम काज प्रारम्भ हो जायेगा। इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित प्रधानों एवं पंचायत सदस्यों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सन्देश पढ़कर सुनाया गया। जिसमें मुख्यमंत्री ने सभी नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों एवं पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि पंचायतों की बेहतरी के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकासर द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन में अपनी सहयोगी भूमिका का बखूबी निर्वहन करेंगे।