दस्तक पहाड न्यूज गोपेश्वर।। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार चमोली जिले में 28 अगस्त को भारी से बहुत भारी वर्षा/गरज के साथ बिजली चमकने तथा तेज आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए एहतियातन सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली को निर्देशित किया गया है कि वे सभी विद्यालयों में इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें। साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) को सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।अपर जिलाधिकारी, चमोली ने बताया कि यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और संभावित आपदा जोखिम को देखते हुए लिया गया है। उन्होंने जनपद वासियों से भी अपील की है

Featured Image

कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान को गंभीरता से लें और अनावश्यक रूप से नदियों, बरसाती नालों एवं भूस्खलन संभावित क्षेत्रों की ओर न जाएं।