दीपक बेंजवाल दस्तक पहाड़ न्यूज।। केदारघाटी की होनहार बेटियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पहाड़ की प्रतिभा किसी से कम नहीं है। मुट्ठी में सपने और जेबों में उम्मीदें भरकर आगे बढ़ रही इन बेटियों ने NEET (UG) 2025 परीक्षा में सफलता अर्जित कर एमबीबीएस में प्रवेश पाया है। केदार घाटी के अंतिम गांव तोसी की दिव्या रावत, टेमरिया (अगस्त्यमुनि ब्लॉक, तहसील बसुकेदार) की अविका सेमवाल और अगस्त्यमुनि नगर की मान्या मलासी ने अपने परिवार, विद्यालय और पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। तोसी गाँव के पूर्व प्रधान

Featured Image

जगत सिंह रावत और विनीता रावत की सुपुत्री दिव्या ने अपनी प्रारंभिक से लेकर इंटर तक की पढ़ाई डॉ. जैक्स वीन नेशनल स्कूल, गुप्तकाशी से पूर्ण की। विद्यालय के चेयरमैन लखपत सिंह राणा ने उनकी सफलता पर खुशी जताते हुए बताया कि दिव्या अब हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, जौलीग्रांट से एमबीबीएस की पढ़ाई करेंगी। इसी विद्यालय में पढ़ी टेमरिया गाँव निवासी एवं पी.एम. श्री राजकीय इंटर कॉलेज, गुप्तकाशी के प्रधानाचार्य सुबोध सेमवाल व गीता सेमवाल की पुत्री अविका का चयन वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय बेस चिकित्सालय, श्रीनगर में एमबीबीएस के लिए हुआ है।विद्यालय परिवार ने इस सफलता पर गर्व व्यक्त किया है। अगस्त्यमुनि नगर निवासी प्रमोद मलासी और रजनी मलासी की सुपुत्री मान्या मलासी ने भी NEET 2025 परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उनका चयन वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल साइंस एंड रिसर्च कॉलेज, श्रीनगर में एमबीबीएस हेतु हुआ है। मान्या की प्रारंभिक शिक्षा 4th तक ब्लूमिंग बडस ग्रामर स्कूल अगस्त्यमुनी और उसके बाद देहरादून से हुई। वर्ष 2024- 2025 में पंतनगर से वेटनरी का ऑल ओवर इंडिया (BVsc) में 2 बार 70 वां और 30 वें स्थान पर रही। तीनों छात्राओं की इस उपलब्धि पर केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, महिला आयोग उपाध्यक्ष ऐश्वर्या रावत, जिलापंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत, जिलापंचायत उपाध्यक्ष ऋतु नेगी, जिलापंचायत सदस्य जयवर्धन काण्डपाल, जिलापंचायत सदस्य सुबोध बगवाड़ी, जिलापंचायत सदस्य त्रियुगीनारायण अमित मैखण्डी, पूर्व जिलापंचायत सदस्य कुलदीप सिंह कंडारी, ब्लॉक प्रमुख अगस्त्यमुनि भुवनेश्वरी देवी, चैयरमैन डाॅ जैक्स वीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी लखपत सिंह राणा, सैवा इंटरनेशनल प्रभारी मनोज बेंजवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता अनूप सेमवाल अध्यक्ष प्रैस क्लब समिति जनपद रुद्रप्रयाग कुलदीप राणा आजाद, सचिव भूपेन्द्र भंडारी सहित परिवारजनों, शिक्षकों और क्षेत्रवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।